
2025 में अब तक टेक कंपनियों में गई 22,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी, जानिए कारण
क्या है खबर?
टेक समेत अन्य कंपनियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑटोमेशन अपनाने के कारण 2025 में भी छंटनी का दौर जारी रहेगा।
पिछले साल 549 कंपनियों में 1.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी चली गई।
इस साल अब तक टेक इंडस्ट्री में 22,000 से ज्यादा लोगों को छंटनी का शिकार होना पड़ा है, जिनमें से 16,084 लोगों को अकेले फरवरी में नौकरी से हटाया गया है।
इससे पहले जनवरी में कंपनियों ने 2,403 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
ऑटोमोबाइल
GM ने फैक्ट्रियों से निकाले कर्मचारी
स्वतंत्र छंटनी ट्रैकर Layoffs.fyi के अनुसार, जनरल मोटर्स (GM) ने अप्रैल में डेट्रायट में फैक्ट्री जीरो और मिशिगन में हैमट्रैक प्लांट में 200 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है।
इन फैक्ट्रियों में GM इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कटौती EV मंदी के बीच हुई है न कि टैरिफ के कारण हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, जोपर ने 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
AI
इन AI कंपनियों ने निकाले कर्मचारी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अपने IPO के साथ आगे न बढ़ने के निर्णय के बाद टुरो अपने कर्मचारियों की संख्या में 150 की कटौती करेगी।
AI कंपनी गपशप दक्षता और लाभप्रदता में सुधार के लिए लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।
जर्मन लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप फोरटू ने 200 नौकरियां समाप्त कर दी है, विक्रेसॉफ्ट चीन में अपना परिचालन बंद कर देगा, जिससे करीब 2,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसी प्रकार फाइव9 का 123 कर्मचारियों की छंटनी का विचार है।
टेक कंपनियां
दिग्गज कंपनियां भी बना रहीं छंटनी की योजना
द इन्फॉर्मेशन के अनुसार, गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइसेस सेक्शन में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसके अंतर्गत एंड्रॉयड, पिक्सल फोन, क्रोम ब्राउजर आते हैं।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट मई तक अतिरिक्त छंटनी करने पर विचार कर रही है।
वर्डप्रेस डॉट कॉम डेवलपर ऑटोमैटिक अपने सभी विभागों में 16 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, जबकि कैनवा ने 10 से 12 तकनीकी लेखकों को नौकरी से निकाल दिया है।