
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सुरक्षा में करेगी बड़ा बदलाव, क्राउडस्ट्राइक जैसी आउटेज को रोकना लक्ष्य
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट क्राउडस्ट्राइक जैसी घटना को दोबारा रोकने के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में बड़े स्तर पर सुरक्षा बदलाव करने जा रही है।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज में ऐसे बदलाव करने की योजना की घोषणा की है, जिससे क्राउडस्ट्राइक और अन्य सुरक्षा विक्रेताओं को विंडोज कर्नेल के बाहर काम करने में मदद मिलेगी।
यह घोषणा कंपनी के रेडमंड, वाशिंगटन मुख्यालय में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा आयोजित हुए सुरक्षा शिखर सम्मेलन के बाद हुई है।
योजना
क्या है माइक्रोसॉफ्ट की योजना?
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसने अब क्राउडस्ट्राइक, ब्रॉडकॉम, सोफोस और ट्रेंड माइक्रो जैसे भागीदारों के साथ एक नया प्लेटफॉर्म बनाने में आवश्यकताओं और प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की है।
हालांकि, कंपनी को योजना पर काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बदलाव करने के लिए भागीदारों और नियामकों को दोनों से सहमति मिलनी जरूरी होगी। माइक्रोसॉफ्ट सीधे तौर पर यह नहीं कह रही है कि वह विंडोज कर्नेल तक पहुंच को बंद करने जा रही है।
आउटेज
जुलाई में हुई थी क्राउडस्ट्राइक आउटेज
क्राउडस्ट्राइक आउटेज की घटना इसी साल जुलाई महीने में हुई थी, जिसके वजह से दुनियाभर में करीब 85 लाख विंडोज कंप्यूटर और सर्वरों पर असर पड़ा था और उन्होंने काम करना बंद कर दिया।
यह समस्या तब उत्पन्न हुई, जब क्राउडस्ट्राइक में विंडोज की सुरक्षा के लिए एक अपडेट जारी किया।
क्राउडस्ट्राइक का सॉफ्टवेयर विंडोज के कर्नेल स्तर पर चलता है, इसी वजह से अपडेट प्राप्त करने वाले सभी विंडोज डिवाइसों में उस समय ब्लू स्क्रीन एरर आने लगा था।