ग्लांस और गूगल क्लाउड के बीच हुई नई साझेदारी, AI फीचर्स से स्मार्ट होगी लॉक स्क्रीन
क्या है खबर?
ग्लांस और गूगल क्लाउड के बीच के साझेदारी हुई है। इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियों ने मिलकर स्मार्टफोन और टीवी स्क्रीन के लिए एक नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधा बनाने का फैसला किया है।
इस तकनीक से फोन की लॉक स्क्रीन और टीवी स्क्रीन को ज्यादा स्मार्ट बनाया जाएगा।
ग्लांस के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो भारत, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में हैं। इस साझेदारी से लोगों को बेहतर और ज्यादा उपयोगी फीचर्स मिलेंगे।
टेस्ट
अमेरिका में नए फीचर का किया गया टेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, इस नई AI सुविधा को अमेरिका में करीब 1 लाख लोगों के साथ टेस्ट किया गया है।
इसमें यूजर्स अपनी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और AI उनकी पसंद को समझकर उनके लिए खास वॉलपेपर और शॉपिंग सिफारिशें देगा, जिससे उन्हें बेहतर अनुभव मिलेगा।
यह नई सुविधा गूगल क्लाउड की जेमिनी AI तकनीक से चलेगी, जिससे यूजर्स के फोन की स्क्रीन उनके लिए ज्यादा इंटरैक्टिव और उपयोगी हो जाएगी।
इस्तेमाल
स्मार्टफोन और टीवी स्क्रीन में होगा AI का इस्तेमाल
ग्लांस 2019 से स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर AI तकनीक का इस्तेमाल कर रही है और अब यह सुविधा स्मार्ट टीवी स्क्रीन पर भी लाई जा रही है।
गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन ने कहा कि यह साझेदारी मोबाइल और टीवी स्क्रीन को और स्मार्ट बनाएगी।
ग्लांस का लक्ष्य 2028 तक 1 अरब स्क्रीन तक पहुंचना है, जिससे लोग अपने फोन और टीवी पर AI की मदद से नई चीजें खोज सकें।