गूगल का नया अपडेट, आईफोन की लॉक स्क्रीन पर जेमिनी AI से बात कर सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
गूगल ने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिससे वे अपनी लॉक स्क्रीन से सीधे जेमिनी AI चैटबॉट से बात कर सकते हैं।
अब यूजर्स जेमिनी लाइव फीचर के जरिए बिना फोन अनलॉक किए वॉयस कमांड दे सकते हैं।
यह फीचर आईफोन के लिए एक नया अनुभव लाएगा, खासकर जब ऐपल का AI-सक्षम सिरी अपडेट 2027 तक आने की उम्मीद नहीं है। ChatGPT का iOS ऐप भी इसी तरह का फीचर पहले से देता है।
विजेट
जेमिनी ऐप में नए लॉक स्क्रीन विजेट जोड़े गए
जेमिनी ऐप में कई नए विजेट जोड़े गए हैं, जिससे यूजर्स सीधे लॉक स्क्रीन से AI का उपयोग कर सकते हैं।
अब वे आईफोन कैमरे से फोटो लेकर जेमिनी पर अपलोड कर सकते हैं, रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और AI से टेक्स्ट चैट कर सकते हैं।
यह अपडेट आईफोन पर AI के बेहतर उपयोग की दिशा में एक और कदम है। इससे आईफोन यूजर्स बिना किसी झंझट के AI टूल्स को तेजी से एक्सेस कर पाएंगे।
फीचर्स
मार्च में एंड्रॉयड पर भी मिलेंगे AI के नए फीचर्स
गूगल ने यह भी घोषणा की है कि मार्च के अंत तक एंड्रॉयड यूजर्स को नए AI फीचर्स मिलेंगे। इससे वे वीडियो और ऑनस्क्रीन कंटेंट पर जेमिनी से सीधे सवाल पूछ सकेंगे और तुरंत जवाब पा सकेंगे।
यह फीचर गूगल डीपमाइंड की प्रोजेक्ट एस्ट्रा योजना का हिस्सा है, जो AI को अधिक मल्टीमॉडल बना रहा है। शुरुआत में ये सुविधाएं सिर्फ गूगल जेमिनी एडवांस्ड के 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) प्रति माह वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी।