डंजो ने की अपने 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों की गई नौकरी
रिलायंस रिटेल समर्थित डंजो ने लागत कम करने के लिए अपने लगभग 75 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस बड़े स्तर की छंटनी से कंपनी में काम करने वाले 150 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। डंजो अब अपनी कोर सप्लाई और मार्केटप्लेस टीमों में केवल 50 कर्मचारियों के साथ काम कर रही है। कंपनी अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के लिए बढ़ते दबाव का सामना कर रही है।
ईमेल भेज कर्मचारियों को किया गया सूचित
कंपनी ने छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को एक ईमेल के माध्यम से सूचित किया था। ईमेल में बेंगलुरु स्थित डंजो ने वादा किया था कि कंपनी द्वारा आवश्यक धनराशि प्राप्त करने के बाद बकाया वेतन, सेवरेंस, अवकाश नकदीकरण और अन्य बकाया का भुगतान किया जाएगा। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी का उद्देश्य कर्मचारियों और विक्रेताओं को बकाया भुगतान सहित कंपनी की बढ़ती वित्तीय चुनौतियों का समाधान करना है।
वैश्विक स्तर पर जारी है छंटनी
दुनियाभर की कई टेक कंपनियां इस साल अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। इस साल छंटनी करने वाली कंपनियों में ऐपल, गूगल, इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है। वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्प्स के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 3 सितंबर के बीच वैश्विक स्तर पर 422 कंपनियों ने लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।