गूगल ने जेमिनी AI में जोड़ा 'एस्ट्रा' फीचर, ऐसे स्क्रीन शेयर कर पूछ सकते हैं सवाल
क्या है खबर?
टेक दिग्गज गूगल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) में जेमिनी लाइव में नया स्क्रीन शेयरिंग और लाइव वीडियो फीचर 'एस्ट्रा' जोड़ने की घोषणा की है।
इससे यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन शेयर कर जेमिनी से मदद ले सकते हैं। फोन का कैमरा ऑन करके किसी भी चीज को दिखाकर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं।
यह सुविधा गूगल वन AI प्रीमियम प्लान के जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए इस महीने के अंत तक शुरू होगी।
फायदा
इसका फायदा क्या होगा?
अब अगर आप किसी ऐप की सेटिंग में अटक जाएं, तो स्क्रीन शेयर करके जेमिनी से पूछ सकते हैं।
अगर आप किसी ऐप सेटिंग में अटके हैं, तो स्क्रीन शेयर करें और AI बताएगा कि क्या करना है। घर पर कुछ ठीक करने या किसी जटिल टास्क में मदद चाहिए, तो कैमरा ऑन करें और एस्ट्रा आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करेगा।
इससे टेक्निकल दिक्कतों को हल करने, नए टूल्स सीखने और रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।
तरीका
कैसे करें इस्तेमाल?
इसका उपयोग करने के लिए जेमिनी लाइव में 'शेयर स्क्रीन विथ लाइव' बटन मिलेगा, जिस पर टैप करके आप अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।
अब जो दिख रहा है, उसके बारे में जेमिनी से सवाल पूछ सकते हैं। वीडियो मोड ऑन करने पर एस्ट्रा कैमरे से चीजें देखकर उनका जवाब देगा।
यह सुविधा गूगल वन AI प्रीमियम यूजर्स को सबसे पहले मिलेगी और बार्सिलोना में MWC 2025 में इसे टेस्ट किया जा सकता है।