Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, CERT-In ने जारी किया अलर्ट 
माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, CERT-In ने जारी किया अलर्ट 

Sep 25, 2024
05:55 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट के एज वेब ब्राउजर यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को लेकर भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने अलर्ट जारी किया है। CERT-In ने एज में कई सुरक्षा खामियों की खोज की है, जिनका उपयोग करके साइबर जालसाज यूजर्स के डिवाइस पर कोई दुर्भाग्यपूर्ण कोड चला सकते हैं। हमले के खतरे से बचने के लिए यूजर्स को तत्काल वेब ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी गई है।

खतरा 

इन यूजर्स पर है खतरा 

CERT-In ने बताया है कि सुरक्षा खामियां एज वेब ब्राउजर के 129.0.2792.52 से पहले के वर्जन में उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप 129.0.2792.52 वर्जन से पुराने ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं तो आप पर साइबर हमले का खतरा है। साइबर सुरक्षा एजेंसी ने यह भी बताया है कि सुरक्षा खामियों का फायदा उठाकर जालसाज यूजर्स के सिस्टम से संवेदनशील डाटा की चोरी कर सकते हैं, जिसका उपयोग साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है।

सलाह

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

CERT-In ने यूजर्स को अपने डिवाइस पर एज ब्राउजर को नवीनतम वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी है। टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने नवीनतम एज चैनल (वर्जन 129.0.2792.52) और एज एक्सटेंड चैनल (128.0.2739.90) जारी किया है, जिसमें नवीनतम अपडेट शामिल है। आप विंडोज 'सेटिंग्स' से 'अपडेट' सेक्शन में जाकर या एज ब्राउजर के 'सेटिंग्स' से 'अबाउट माइक्रोसॉफ्ट एज' सेक्शन में जाकर अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।