
OpenAI लॉन्च करेगी नया ओपन लैंग्वेज मॉडल, सभी के लिए होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI जल्द ही अपना नया ओपन लैंग्वेज मॉडल जारी करने की योजना बना रही है।
यह GPT-2 के बाद पहला ऐसा मॉडल होगा, जिसे सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने डेवलपर्स और शोधकर्ताओं से सुझाव लेने के लिए एक फीडबैक फॉर्म भी जारी किया है।
यह मॉडल मानव भाषा को समझने और टेक्स्ट निर्माण में मदद करेगा। यह घोषणा OpenAI के नए इमेज जनरेटर लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद की गई है।
टेस्टिंग
मॉडल की टेस्टिंग और सुधार प्रक्रिया
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि लॉन्च से पहले कंपनी अपने तैयारियों के ढांचे के तहत इस मॉडल का मूल्यांकन करेगी।
कंपनी इसे और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त काम भी करेगी, ताकि रिलीज के बाद भी इसमें जरूरी सुधार किए जा सकें।
इसके अलावा, OpenAI सैन फ्रांसिस्को में एक डेवलपर इवेंट आयोजित करेगा, जिसके बाद यूरोप और एशिया-प्रशांत क्षेत्रों में भी ऐसे सत्र होंगे। नया मॉडल अगले महीने लॉन्च हो सकता है।
प्रतिस्पर्धा
नया मॉडल करेगा प्रतिस्पर्धा
ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि ChatGPT ने हाल ही में सिर्फ 1 घंटे में 10 लाख यूजर्स जोड़े हैं।
इसके पीछे नया इमेज जनरेटर टूल बड़ा कारण बना है, जिससे 'घिबली-स्टाइल' प्रोफाइल पिक्चर्स बनाने का ट्रेंड चला। उन्होंने यह भी कहा कि इस फीचर की बढ़ती मांग के कारण कंपनी के GPU पर भारी दबाव पड़ा।
इसके अलावा, OpenAI का यह नया ओपन मॉडल चीनी AI मॉडल डीपसीक से प्रतिस्पर्धा करने के उद्देश्य से भी लाया जा रहा है।