
OpenAI का इमेज जेनरेटर टूल अब मुफ्त यूजर्स के लिए भी हुआ उपलब्ध, कैसे करें इस्तेमाल?
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपना इमेज जेनरेटर टूल अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया है।
पहले यह टूल केवल ChatGPT के भुगतान करने वाले यूजर्स के लिए था, लेकिन अब मुफ्त यूजर्स भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस नए टूल का उपयोग करके, यूजर्स अपने विचारों को तस्वीरों में बदल सकते हैं और यह नए अनुभव प्रदान करता है, जो खगोलीय रूप से आकर्षक है।
तरीका
कैसे करें इसका उपयोग?
OpenAI के इमेज जेनरेटर टूल का उपयोग करने के लिए आपको पहले ChatGPT में लॉग इन करना होगा।
अब आपको उस टूल में एक विवरण देना होगा, जिसमें आप जिस प्रकार की तस्वीर बनवाना चाहते हैं, उसका वर्णन करें। उदाहरण के लिए, आप किसी दृश्य, ऑब्जेक्ट या किसी खास स्टाइल के बारे में लिख सकते हैं।
इसके बाद, टूल आपके दिए गए विवरण के आधार पर एक तस्वीर तैयार कर देगा। यह पूरी प्रक्रिया बहुत आसान और यूजर-फ्रेंडली है।
मांग
मांग में जबरदस्त वृद्धि
OpenAI के इमेज जेनरेटर टूल की लॉन्चिंग के बाद इसकी जबरदस्त मांग देखने को मिली है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने बताया कि यह टूल इतना लोकप्रिय हो गया कि कंपनी के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पिघल रहे थे।
टूल ने अपनी शुरुआत में ही जापानी एनीमेशन स्टूडियो घिबली की स्टाइल में तस्वीर बनाने के लिए लोकप्रियता हासिल की। इसकी वजह से इस टूल के उपयोग पर कुछ चिंताएं भी सामने आईं।