माइक्रोसॉफ्ट ने की छंटनी, एक्सबॉक्स के 650 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया
टेक सेक्टर में वैश्विक स्तर पर छंटनी जारी है, जिससे गेमिंग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने गेमिंग विभाग एक्सबॉक्स से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, नए दौर की छंटनी के तहत माइक्रोसॉफ्ट में एक्सबॉक्स के 650 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह निर्णय एक्सबॉक्स के प्रमुख फिल स्पेंसर द्वारा एक आंतरिक ज्ञापन में बताया गया था।
इन कर्मचारियों पर पड़ा ज्यादा प्रभाव
रिपोर्ट के अनुसार, एक्सबॉक्स में हुई इस छंटनी से सबसे अधिक कंपनी प्रभाव कॉर्पोरेट और सहायक भूमिकाओं पर पड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह कदम कंपनी द्वारा 68.7 अरब डॉलर (लगभग 5,768 अरब रुपये) में एक्टिविजन ब्लिजार्ड के अधिग्रहण के बाद पुनर्गठन योजना का हिस्सा है। स्टेटिस्टा के डाटा के अनुसार, जनवरी, 2023 और जून, 2024 के बीच, वीडियो गेम उद्योग में 22,250 से अधिक कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खो दी है।
वैश्विक स्तर पर इतने कर्मचारियों की गई नौकरी
वैश्विक स्तर पर छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्स के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 12 सितंबर के बीच वैश्विक स्तर पर 435 कंपनियों ने लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है। अगस्त, 2024 में इंटेल, IBM, सिस्को जैसी कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की, जिससे 27,000 से अधिक कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। सैमसंग भी छंटनी करने वाली है, जिससे भारत में काम करने वाले 200 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।