
घिबली स्टाइल ही नहीं, ChatGPT से ऐसी तस्वीरों को भी बना सकते हैं आप
क्या है खबर?
घिबली स्टाइल की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय हो गई हैं। लोग बड़ी संख्या में इस तरह की इमेज बना रहे हैं।
हालांकि, OpenAI का ChatGPT-4o मॉडल केवल इसी तक सीमित नहीं है। यह और भी कई तरह की तस्वीरें बना सकता है, जैसे कि रियलिस्टिक फोटो, कार्टून, कॉमिक बुक स्टाइल, पोस्टर, ग्राफिक्स और शैक्षिक चित्र।
AI के इस नए मॉडल की मदद से अब कोई भी अपनी पसंद की तस्वीर बना सकता है।
टेक्स्ट-टू-इमेज
टेक्स्ट के जरिए इमेज बनाना (टेक्स्ट-टू-इमेज)
अगर आप कोई इमेज बनाना चाहते हैं, तो ChatGPT को बस यह बताना होगा कि आपको कैसी तस्वीर चाहिए।
इसे 'टेक्स्ट-टू-इमेज' प्रोसेस कहा जाता है। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, 'एक पहाड़ों के बीच बना सुंदर सा घर, जहां सूरज की रोशनी पड़ रही हो।'
AI इस निर्देश को समझकर बिल्कुल वैसी ही तस्वीर बना सकता है। यह तरीका बहुत आसान है और इसे किसी भी तरह की तस्वीर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इमेज-टू-इमेज
पहले से बनी इमेज को बदलना (इमेज-टू-इमेज)
अगर आपके पास पहले से कोई तस्वीर है और आप उसमें कुछ बदलाव चाहते हैं, तो ChatGPT यह भी कर सकता है।
इसे 'इमेज-टू-इमेज' प्रोसेस कहते हैं। आप एक इमेज अपलोड कर सकते हैं और कह सकते हैं, 'इसमें और चमकीले रंग जोड़ दो' या 'इस किरदार के कपड़े बदल दो।'
AI आपकी दी गई तस्वीर को सुधार सकता है, उसमें नई चीजें जोड़ सकता है या उसे पूरी तरह नया रूप दे सकता है।
अन्य
जटिल डिजाइन और कस्टम आर्ट बनाना
अगर आपको कोई खास तरह की इमेज चाहिए, जैसे कि किसी वीडियो गेम के लिए किरदार, एक विज्ञापन पोस्टर, या एक ब्रांड लोगो, तो ChatGPT इसमें भी मदद कर सकता है।
आप इसे निर्देश देंगे कि आपको किस तरह की डिजाइन चाहिए, किन रंगों का इस्तेमाल करना है और कौन-कौन से एलिमेंट्स होने चाहिए।
यह AI आपकी बातों को समझकर एक परफेक्ट डिजाइन तैयार करेगा। इससे ग्राफिक डिजाइनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स का काम भी आसान हो गया है।