सैमसंग MWC में प्रोजेक्ट मूहान XR हेडसेट करेगी पेश, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपने पहले एंड्रॉयड XR हेडसेट प्रोजेक्ट मूहान से पर्दा उठाएगी।
यह कार्यक्रम बार्सिलोना में 3-6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। सैमसंग की ओर से MWC इवेंट के प्रीव्यू में यह घोषणा की गई है।
टेक दिग्गज ने दिसंबर में एंड्रॉयड XR के साथ प्रोजेक्ट मुहान की घोषणा की थी और जनवरी में गैलेक्सी S25 लॉन्च के दौरान इसकी एक और झलक दिखाई थी।
क्षमता
हेडसेट में मिलेगी मल्टीमॉडल AI क्षमता
प्रोजेक्ट मूहान टूल अत्याधुनिक XR क्षमताओं के साथ मल्टीमॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से मेल खाता है। यह संयोजन यूजर्स के लिए अनुभवों को अधिक जागरूक और वैयक्तिकृत बना देगा।
हेडसेट का कोरियाई में अनुवाद 'इनफिनिटी' होता है। इसका दिसंबर के मध्य में सैमसंग और गूगल द्वारा एक डेवलपर किट में पेश किया गया था।
डेवलपर्स के लिए एक व्यावहारिक सत्र ने सुझाव दिया कि यह वर्जन 2025 में उपभोक्ता रिलीज के लिए निर्धारित अंतिम हार्डवेयर के समान था।
उपलब्धता
कुछ डवलेपर्स तक पहुंच चुका है हेडसेट
प्रोजेक्ट मूहान हेडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन XR2+ Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह एक बाहरी बैटरी के साथ आता है, जिसे USB-C के माध्यम से बड़े पैक के साथ बदला जा सकता है।
कुछ साझेदारों को ऐप विकास के लिए इसकी यूनिट्स पहले ही मिल चुकी हैं, जबकि कई डेवलपर्स को दिसंबर में मिलीं।
सैमसंग ने अनपैक्ड 2025 में उपस्थित लोगों को हेडसेट की तस्वीरें लेने की भी अनुमति दी, जो इसके डिजाइन और कार्यक्षमता पर संकेत देता है।