अगस्त में 27,000 कर्मचारियों की गई नौकरी, ऐपल और इंटेल समेत इन कंपनियों ने की छंटनी
टेक कंपनियों ने वैश्विक स्तर पर अगस्त महीने में भी इस साल अपने कर्मचारियों की छंटनी जारी रखी। अगस्त, 2024 में इंटेल, IBM, सिस्को जैसी कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की, जिससे 27,000 से अधिक कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्स के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 31 अगस्त के बीच वैश्विक स्तर पर 422 कंपनियों ने लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।
इंटेल और सिस्को ने की इतनी छंटनी
अगस्त में इंटेल ने कर्मचारियों को भेजे एक ज्ञापन में घोषणा की कि वह अपने कार्यबल के 15 प्रतिशत से ज्यादा की कटौती करेगी। कंपनी के इस कदम से अलग-अलग विभागों में काम करने वाले 15,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी। सिस्को सिस्टम्स अपने वैश्विक कर्मचारियों में से लगभग 7 प्रतिशत की छंटनी कर रही, जिससे लगभग 6,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी AI और साइबर सुरक्षा जैसे बड़े क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
डेल और ऐपल ने भी की छंटनी
अगस्त में IBM ने चीन में R&D संचालन बंद कर दिया, जिससे 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। जर्मन चिप निर्माता इनफिनियन ने कहा कि वह 1,400 नौकरियों में कटौती करेगी और अन्य 1,400 को कम श्रम लागत वाले देशों में स्थानांतरित करेगी। ऐपल ने अगस्त ने अपने सेवा समूह में लगभग 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। डेल ने लगभग 12,500 कर्मचारियों को निकाल दिया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी।