
एक SMS के जरिए आधार से जुड़ी इन सुविधाओं का उठाएं लाभ, यह है तरीका
क्या है खबर?
आधार कार्ड मौजूदा समय में बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है। यह न सिर्फ हमारी पहचान और निवास का प्रमाण है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को लॉक करा सकते हैं।
आइए जानते हैं कि SMS के जरिए आधार से जुड़ी किन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
सुविधा
कार्ड को लॉक और अनलॉक कराने की सुविधा
UIDAI अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवा के अलावा SMS की भी सेवा दे रहा है, जिसके तहत आप अपना आधार कार्ड लॉक और अनलॉक करा सकते हैं।
यह सेवा UIDAI इसलिए दे रहा है, क्योंकि कई बार देखा गया है कि आधार कार्ड खो जाने पर इसकी जानकारी का गलत इस्तेमाल हो जाता है।
इसलिए SMS सेवा के द्वारा आप घर बैठे अपने कार्ड को लॉक और ऑनलॉक कर सकते हैं।
जानकारी
इस तरह जनरेट करें आधार की वर्चुलअल ID
आधार कार्ड की वर्चुअल ID बनाने के लिए सबसे पहले GVID लिखें और स्पेस देकर आधार के अंतिम चार नंबर लिखकर 1947 पर भेज दें। मान लीजिए आपका आधार नंबर 1234-8967-5121 है तो लास्ट की चार डिजिट इस तरह GVID 5121 लिखना होगा।
लॉक करने की प्रक्रिया
इस तरह SMS के जरिए करें आधार कार्ड लॉक
आधार कार्ड को लॉक कराने के लिए आपको दो बार SMS भेजना पड़ेगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड नंबर से GETOTP लिखकर 1947 नंबर पर भेजना होगा।
इसके प्रक्रिया के बाद आपके पास एक OTP आएगा।
इस OTP के सहारे ही आप दूसरा SMS कर सकते हैं।
सबसे पहले LOCKUID लिखें फिर आधार के अंतिम चार नंबरों के साथ मिले OTP को लिखकर 1947 पर भेजना होगा। जिसके बाद आधार लॉक हो जाएगा।
उदाहरण- LOCKUID5121OTP इस तरह लिखकर भेजें।
अनलॉक प्रक्रिया
SMS के जरिए करें आधार को अनलॉक
आधार अनलॉक कराने के लिए आपको दो बार SMS करना पड़ेगा।
इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड नंबर से GETOTP लिखकर 1947 नंबर पर भेजना होगा।
इस प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
अब इस OTP के सहारे आपको दूसरा SMS भेजना पड़ेगा।
SMS भेजने के लिए आपको UNLOCKUID वर्चुअल ID के अंतिम दस नंबरों के साथ OTP लिखकर 1947 नंबर पर भेजना होगा।
उदाहरण-UNLOCKUID00000000OTP
इस प्रक्रिया के बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा।
डाटा
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
UIDAI के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 57,31,09,638 बार आधार अपडेट हो चुके हैं, वहीं अब तक यह संस्था 1,32,27,22,172 आधार कार्ड जारी कर चुकी है। इसके अलावा 66,85,72,54,094 बार आधार कार्ड का प्रमाणीकरण हो गया है।