Page Loader
ऐसे करें आधार से IRCTC अकाउंट लिंक, छह की जगह बुक कर सकेंगे 12 टिकट
आधार से IRCTC अकाउंट लिंक की प्रक्रिया

ऐसे करें आधार से IRCTC अकाउंट लिंक, छह की जगह बुक कर सकेंगे 12 टिकट

Feb 07, 2022
05:17 pm

क्या है खबर?

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) लगातार नए-नए कदम उठाती रहती है, उसी क्रम में अब रेलवे ने एक खास सुविधा दी है। यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी, जिनका IRCTC पर अकाउंट होगा। इसका लाभ लेने के लिए IRCTC अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक करना होगा, जिससे आप छह से ज्यादा टिकट बुक कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने की क्या प्रक्रिया है।

टिकट

अब छह की जगह 12 टिकट होंगी बुक

IRCTC के नियम के मुताबिक, एक यूजर ID के माध्यम से सिर्फ छह टिकट ही बुक हो सकती हैं, लेकिन नई सुविधा के बाद अब 12 टिकट बुक करने की अनुमति दी गई है। इसकी जानकारी स्वयं IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। जिसमें लिखा है, 'IRCTC के यूजर अब अपने आधार नंबर के माध्यम से खुद को वेरिफाई कर सकते हैं। जिसके बाद वह छह की जगह 12 टिकट बुक कर सकते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

ये रहा IRCTC का ट्वीट

प्रक्रिया

IRCTC अकाउंट को आधार से इस तरह करें लिंक

सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं। इसके बाद अकाउंट को लॉग इन करें। अब आपको 'माय अकाउंट' पर जाना होगा, जहां पर 'लिंक योर आधार' के विकल्प को चुनें। आधार कार्ड में दिया गया नाम भरें और आधार नंबर दर्ज करें। इस प्रक्रिया के बाद सेंड OTP पर क्लिक करें। OTP दर्ज करने के बाद KYC पूरी हो जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।

प्रक्रिया

टिकट बुक करने की प्रक्रिया

आधार लिंक के बाद IRCTC की वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करें। अपनी मनपसंद ट्रेन को चुनें और पेमेंट विकल्प में जाएं। इतना होने के बाद ट्रेन में सफर करने के लिए कोच और सीट चुनें। अब नए पेज पर यात्रियों की जानकारी भरें। पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी। इसी तरह आप अब एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं।

जानकारी

चार महीने पहले बुक कर सकते हैं टिकट

आपको बता दें कि IRCTC अपने यात्रियों को यह भी सुविधा देता है कि यात्री चाहें तो यात्रा से चार महीने पहले टिकट बुक कर सकता है, और वहीं इमरजेंसी के लिए ट्रेन चलने से आधे घंटे पहले भी टिकट लेकर यात्रा कर सकता है।