आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड से रहें सतर्क, यह है बचने का तरीका
क्या है खबर?
आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं और इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
ऐसी ID की मदद से आपराधिक मामलों को अंजाम दिया जा सकता है इसलिए इस तरह के फ्रॉड को फौरन रिपोर्ट करना बहुत जरूरी है।
आधार कार्ड होल्डर्स की इस तरह के फ्रॉड से बचने में मदद करने के लिए टेलिकॉम एनिलिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) आगे आया है।
इसकी वेबसाइट पर जाकर जरूरी कदम उठाया जा सकता है।
खतरा
आपके नाम पर लिया जा सकता है मोबाइल कनेक्शन
सिम कार्ड बेचते वक्त टेलिकॉम कंपनियां यूजर से कुछ डॉक्यूमेंट्स की मांग करती हैं, जिनमें आधार कार्ड सबसे जरूरी है।
अगर आपका आधार डाटा किसी फ्रॉड करने वाले के पास पहुंच जाता है तो इन डीटेल्स का इस्तेमाल वह नया सिम कार्ड खरीदने के लिए कर सकता है।
यह मोबाइल नंबर आपके नाम से जुड़ा दिखाई देगा जबकि आपको जानकारी तक नहीं होगी।
आपके नाम पर नया सिम कार्ड लेकर उसका इस्तेमाल आपराधिक कामों के लिए किया जा सकता है।
जरूरत
कई जगह काम आता है आधार कार्ड
ढेरों सेवाएं लेने के लिए अब यूजर्स को आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इसमें किसी सरकारी सेवा से लेकर प्राइवेट कंपनियों की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।
यही वजह है कि फ्रॉड करने वाले इंटरनेट यूजर्स की आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी चुराना चाहते हैं।
TAFCOP ने बताया है यूजर्स खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी लेकिन आसान कदम उठा सकते हैं।
तरीका
खुद को ऐसे रख सकते हैं सुरक्षित
TAFCOP यूजर्स को खास आधार कार्ड फीचर इस्तेमाल करने का विकल्प देता है, जिससे पता किया जा सकता है कि कितने फोन नंबर किसी एक यूजर की ID से रजिस्टर्ड हैं।
यह पता करने के लिए आपको TAFCOP की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां दिख रहे बॉक्स में आधार नंबर एंटर करना होगा।
इसके बाद आपसे OTP वैलिडेशन के लिए पूछा जाएगा और दिख जाएगा कि आपके आधार कार्ड से कितने नंबर लिंक हैं।
सावधानी
जरूरत हो तो तुरंत करें कार्रवाई
अगर आपके आधार नंबर से कोई ऐसा मोबाइल नंबर लिंक मिलता है, जो आपने रजिस्टर नहीं करवाया तो ऐक्शन लिया जा सकता है।
आप टेलिकॉम कंपनी से संपर्क कर इस बारे में जरूरी कार्रवाई कर सकते हैं।
हालांकि, एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि नया विकल्प अभी केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के आधार कार्ड होल्डर्स को मिल रहा है।
बाद में यह सभी आधार यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
अपडेट
ऐसे अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड
अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगों को कोई थर्ड पार्टी ऐप आदि डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करने से 'अपेडट आधार' का एक सेक्शन दिखाई देगा।
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए इस सेक्शन में दिए जाने वाले 'अपडेट डैमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन' के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।