Page Loader
अब चंद मिनटों में ऑनलाइन अपडेट करें अपना आधार कार्ड, ऐसे करें बदलाव

अब चंद मिनटों में ऑनलाइन अपडेट करें अपना आधार कार्ड, ऐसे करें बदलाव

Feb 01, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी गलत होने पर लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है। नाम की स्पेलिंग या जन्मतिथि आदि गलत होने पर लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है। हालांकि, अब इसकी जरूरत नहीं है। लोग घर पर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से ही आधार कार्ड में अपना नाम और पता आदि सुधार सकते हैं। आइये, जानें कैसे।

तरीका

किसी ऐप को डाउनलोड करने की नहीं है जरूरत

अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगों को कोई थर्ड पार्टी ऐप आदि डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उन्हें भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन करने से 'अपेडट आधार' का एक सेक्शन दिखाई देगा। ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए इस सेक्शन में दिए जाने वाले 'अपडेट डैमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन' के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

स्टेप्स

अब करना होगा यह ऑप्शन्स सिलेक्ट

'अपडेट डैमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन' ऑप्शन पर टैप करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। यहा 'प्रोसीड टू अपडेट आधार' पर टैप करें। अब 12 डिजिट का आधार कार्ड का नंबर मांगा जाएगा। उसके बाद स्क्रीन पर दिया जा रहा कैप्चा कोड दर्ज कर दें। अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आ जाएगा। वह दर्ज कर सबमिट कर दें। लॉग इन करने के बाद फिर से 'अपडेट डैमोग्राफिक डाटा' के ऑप्शन पर टैप करें।

जानकारी

हिंदी और अंग्रेजी दोनों में भर सकते हैं जानकारियां

अब आपके सामने नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, भाषा और ईमेल आदि ऑप्शन्स दिखाई देंगे। आपको जो अपडेट करना है, उस पर टैप कर नई जानकारी भर दें। बता दें कि आपके पास जानकारियों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में भरने का ऑप्शन्स होगा। नई जानकारियां सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी तरह पढ़ लें। इसके बाद एड्रेस प्रूफ के तौर पर एक आईडी अपलोड करें।

फीस

अपडेट करने के लिए देनी होगी फीस

आधार कार्ड में जानकारियां अपडेट करने के लिए फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान भी करना होगा। घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान इंटरनेट बेकिंग या फिर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज के साथ अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) आ जाएगा। URN के जरिये आप अपडेट के स्टेट्स की जांच कर सकते हैं।