म्यूचुअल फंड निवेश में देश के 5 शहरों का दबदबा, यहीं से आया 50 प्रतिशत निवेश
क्या है खबर?
भारत में म्यूचुअल फंड निवेश का आधे से ज्यादा हिस्सा सिर्फ 5 बड़े शहरों से आता है।
एसेट मैनेजमेंट फर्म अबक्कस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता इस क्षेत्र में सबसे आगे हैं।
2024 में भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग ने 68 लाख करोड़ रुपये से अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) हासिल कर लिया।
इस तेजी में इक्विटी म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिसका कुल AUM 30.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
निवेश
किन शहरों से आता सबसे अधिक निवेश?
रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई म्यूचुअल फंड निवेश में सबसे आगे है, जिसका कुल AUM 18.92 लाख करोड़ रुपये (27.29 प्रतिशत) है। दिल्ली 8.5 लाख करोड़ रुपये (12.25 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर है।
बेंगलुरु में कुल AUM 3.8 लाख करोड़ रुपये (5.48 प्रतिशत) है। वहीं, पुणे 2.7 लाख करोड़ रुपये (3.9 प्रतिशत) और कोलकाता 2.4 लाख करोड़ रुपये (3.48 प्रतिशत) के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
इन शहरों का कुल निवेश का लगभग 50 प्रतिशत है।
SIP
SIP निवेश में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
2024 में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। SIP अकाउंट्स की संख्या बढ़कर 10.23 करोड़ हो गई, जो सितंबर 2024 में 10.12 करोड़ थी।
SIP AUM भी 13.54 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मासिक SIP निवेश 48 प्रतिशत बढ़कर 25,320 करोड़ रुपये हो गया, जो 1 साल पहले 17,073 करोड़ रुपये था।
SIP निवेशकों के लिए धन सृजन का भरोसेमंद माध्यम बन गया है।
रिटर्न
म्यूचुअल फंड में उतार-चढ़ाव के बावजूद बेहतर रिटर्न
पिछले 9 महीनों में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 20 प्रतिशत तक गिरावट आई, जिससे निवेशकों में चिंता रही, लेकिन लंबी अवधि में म्यूचुअल फंड निवेश ने औसतन 12-14 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, SIP और अन्य योजनाओं में निवेश बनाए रखना लंबे समय में फायदेमंद साबित हो सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, अर्थव्यवस्था की मजबूती और बाजार सुधार के साथ म्यूचुअल फंड में और भी तेजी आने की संभावना है।