
डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के अंतिम समय में किए क्षमादान को रद्द किया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने पूर्ववर्ती डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडन के अंतिम समय में किए गए सभी क्षमादान को रद्द कर दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर इसकी जानकारी देते हुए तर्क दिया कि क्षमादान पर हस्ताक्षर एक ऑटोपेन (स्वचालित पेन) से किए गए थे, जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर की नकल करता है।
उन्होंने बताया कि ऑटोपेन के जरिए बाइडन की प्रत्यक्ष स्वीकृति या जानकारी के बिना क्षमादान पर हस्ताक्षर किए गए।
फैसला
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'सुस्त बाइडन ने राजनीतिक ठगों की अचयनित समिति को जो 'क्षमा' दी थी, वे ऑटोपेन द्वारा किए गए थे, उसे अब अमान्य और कोई प्रभाव नहीं देने वाला घोषित किया जाता है। दूसरे शब्दों में, बाइडन ने उनपर हस्ताक्षर नहीं किए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उनके बारे में कुछ भी पता नहीं था! आवश्यक क्षमा दस्तावेजों को बाइडन को समझाया नहीं गया था। वह उनके बारे में कुछ नहीं जानते।'
क्षमादान
बाइडन ने अंतिम समय में अपने परिवार को दिया था क्षमादान
बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में अपने भाई जेम्स, फ्रांसिस बाइडन, बहन वैलेरी बाइडन ओवेन्स, उनके पति और अपने बेटे हंटर समेत कई को क्षमादान दिया था।
इसके अलावा बाइडन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के पूर्व निदेशक डॉ. एंथनी फौसी, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिले और 6 जनवरी को कैपिटल हमले की जांच करने वाली हाउस कमेटी के सदस्यों को भी माफ किया था।
जानकारी
ट्रंप ने ऑटोपेन की तस्वीर साझा की
ट्रंप ने ट्रुथ पर एक तस्वीर साझा कर उसे पिन किया है, जिसमें 2017-2021 और 2025 के कार्यकाल में ट्रंप की तस्वीर दिख रही है, जबकि 2021 से 2025 तक के बाइडन के कार्यकाल में ऑटोपेन दिखाई दे रहा है, जो हस्ताक्षर कर रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ट्रंप ने साझा की तस्वीर
Trump just posted and pinned this pic.twitter.com/Uu7FjImrwQ
— End Wokeness (@EndWokeness) March 16, 2025