
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट साझा किया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया ट्रुथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पॉडकास्ट को साझा किया है।
प्रधानमंत्री मोदी का पॉडकास्ट कार्यक्रम 3 घंटे का है, जिसे उन्होंने अमेरिका स्थित पॉडकास्टर और AI शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ दिया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पॉडकास्ट की पूरी बातचीत को बिना किसी टिप्पणी के साझा किया है। इसे भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।
तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में की है ट्रंप की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में ट्रंप की काफी तारीफ की है और पिछली घटनाओं को याद करते हुए उन्हें काफी हिम्मती बताया था।
मोदी ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान उन पर हत्या की कोशिश को लेकर कहा कि ट्रंप ने कोई डर नहीं दिखाया और अमेरिका के प्रति अडिग रूप से समर्पित रहे।
मोदी ने ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को याद किया, जिसमें ट्रंप बिना सुरक्षा के उनके साथ भीड़ में चले गए थे।
ट्विटर पोस्ट
ट्रंप ने साझा किया नरेंद्र मोदी का पॉडकास्ट
Trump shares PM Modi's podcast from his 'Truth Social' pic.twitter.com/hAXpLpNgLx
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 17, 2025