#NewsBytesExplainer: माइक्रोमैक्स का उदय और पतन, अब इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी में कंपनी
स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखने की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही दो इलेक्टिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। एक समय था जब माइक्रोमैक्स टॉप मोबाइल कंपनी हुआ करती थी। हालांकि, धीरे-धीरे कंपनी के मोबाइल की बिक्री कम होती गई और अब कंपनी EV सेगमेंट में प्रवेश कर रही है। आज हम आपके लिए इस कंपनी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी लेकर आये हैं।
किस देश की कंपनी है माइक्रोमैक्स?
माइक्रोमैक्स एक भारतीय स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसकी स्थापना मार्च 2000 में सॉफ्टवेयर कंपनी के रूप में हुई थी। इस कंपनी की शुरुआत राहुल शर्मा ने अपने तीन दोस्तों राजेश अग्रवाल, विकाश जैन और सुमत अरोड़ा के साथ मिलकर की थी। माइक्रोमैक्स का मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखने की योजना बना रही है। अनुमान है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन का उत्पादन भी बंद कर सकती है।
2008 में मोबाइल बनाने की शुरुआत
साल 2008 में कंपनी ने मोबाइल बनाने की शुरुआत की और 2010 तक अपनी नई कीपैड वाले और टचस्क्रीन फोन बिक्री के लिए उतार दिए। बता दें कि ग्राहकों को कंपनी के मोबाइल काफी पसंद आये और धीरे-धीरे कंपनी के फोन की बिक्री बढ़ने लगी। साल 2014 माइक्रोमैक्स एक सफल मोबाइल निर्माता बन गई और दुनिया की 10वीं बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी बनी। इसी साल कंपनी ने YU ब्रांड के तहत अपना पहला TV लॉन्च किया।
माइक्रोमैक्स का पतन
2017 एक अंत से माइक्रोमैक्स की बिक्री में गिरावट आने लगी और इसका कारण जिओ 4G की शुरुआत थी। बता दें कि 4G इंटरनेट के आ जाने से 2G और 3G फोन बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों को भारतीय बाजार से अलविदा कहना पड़ा, जिसमें माइक्रोमैक्स और नोकिया जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इसके अलावा 4G आने के बाद ओप्पो और वीवो जैसी चीन की मोबाइल कंपनियों ने देश में अपने स्मार्टफोन लॉन्च किये, जिससे माइक्रोमैक्स को भारी नुकसान हुआ।
स्मार्टफोन रेस में पीछे रह गई माइक्रोमैक्स
ऐसा नहीं है कि माइक्रोमैक्स में अपने 4G स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किये। 2017 के बाद कंपनी ने कई फोन उतारे, लेकिन कम विकल्प और फीचर्स के कारण यह चीनी कंपनियों को मुकाबला नहीं कर पाई। आपको जानकारी हैरानी होगी की 2014 की टॉप-10 कंपनी की बिक्री 2019 तक आते-आते 90 प्रतिशत तक कम हो गई। इसके बाद कंपनी वापस बाजार में वापसी नहीं कर पाई। आज के समय में भी कंपनी के मोबाइल फोन की बिक्री काफी कम है।
रिवोल्ट मोटर्स से शुरू हुई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की शुरुआत
स्मार्टफोन सेगमेंट की रेस से बाहर होने के बाद माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने साल 2019 में रिवोल्ट मोटर्स नाम की एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की शुरुआत की। वर्तमान में यह कंपनी रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री करती है। इसके लिए शर्मा ने करीब 500 करोड़ रुपये निवेश किए थे। यह बाइक लोगों की इतनी पसंद आती है कि बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर ही इसकी सारी यूनिट्स बुक हो जाती हैं।
ओला और विदा को टक्कर देने अब 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएगी कंपनी
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए गुरुग्राम में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है। अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी ने माइक्रोमैक्स मोबिलिटी नाम को भी ट्रेडमार्क कर लिया है। जानकारी के अनुसार, माइक्रोमैक्स मोबिलिटी की शुरुआत विकाश जैन राजेश अग्रवाल और सुमीत कुमार कर रहे हैं। कंपनी जल्द ही हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन शुरू कर सकती है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।