डिलेवरी XL 200 e-मोपेड भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 120 किलोमीटर की रेंज
तमिलनाडु की फ्यूचर मोटर्स ने डिलीवरी क्षेत्र के लिए अपनी डिलेवरी XL 200 e-मोपेड को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी बुकिंग करा सकते हैं और पहली 100 बुकिंग पर 5,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। EV निर्माता इस दोपहिया वाहन की बैटरी पर 3 साल, मोटर पर 2 साल, कंट्रोलर, कनवर्टर और चार्जर पर एक साल की वारंटी दे रही है।
XL 200 सिंगल चार्ज में देती है 120 किलोमीटर की रेंज
XL 200 में डिटैचेबल 1.92kWh और 2.7kWh क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसे 3-4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। यह 45 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। e-मोपेड में 2 राइडिंग मोड- इको और पावर मिलते हैं और 250 किलोग्राम तक वजन ले जाने की क्षमता रखती है। इसमें साइड-स्टैंड सेंसर, कीलेस ऑपरेशन और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।