10,000 रुपये में पांच दमदार स्मार्टफोन्स, पावरफुल बैटरी के साथ शानदार फीचर्स
क्या है खबर?
भारत में किफायती यानी कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ गई है। आईफोन और वनप्लस को छोड़कर ज्यादातर कंपनियों के ऐसे स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है।
इन स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी, बड़ी डिस्प्ले, बेहतरीन प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिल रहा है।
यहां पर हम आपको कुछ फोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।
#1
माइक्रोमैक्स इन 2C स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स इन 2C में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल, 400 निट्स ब्राइटनेस और 89 प्रतिशत STB रेशियो को सपोर्ट करती है।
स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे का सेटअप है, जिसमें आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 8,499 रुपये है।
#2
रियलमी नार्जो 30A स्मार्टफोन
रियलमी नार्जो 30A स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है, जिसकाआस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऊपर की तरफ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 3GB रैम के साथ जुड़ा हुआ है।
फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मोनोक्रोम पोर्टट कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है।
#3
मोटोरोला का मोटो E40 स्मार्टफोन
मोटो E40 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की मैक्स विजन HD+ IPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
यह फोन Unisoc T700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है।
#4
इंफीनिक्स स्मार्ट 5A स्मार्टफोन
इंफीनिक्स स्मार्ट 5A में साथ 6.52 इंच की HD+ (1,560 X 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
यह फोन मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है।
इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में भी आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 7,199 रुपये है।
#5
माइक्रोमैक्स इन 1B स्मार्टफोन
माइक्रोमैक्स इन 1B में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये है।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
माइक्रोमैक्स पहली भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसने हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) को ब्रांड एंबेसेडर बनाया था। साल 2013 में कंपनी ने कैनवास सीरीज को लॉन्च किया था, जिसका विज्ञापन ह्यू जैकमैन ने किया था।