TVS के दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले महीने आया उछाल, बेची 3.04 लाख यूनिट्स
क्या है खबर?
TVS मोटर ने जून की बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 3.04 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 2.93 लाख यूनिट्स बेची गई थीं।
इस साल जून में कंपनी की घरेलू बिक्री में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है। यह जून, 2022 की 1.93 लाख यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 2.35 लाख यूनिट्स हो गई।
i-क्यूब
i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में आया उछाल
पिछले महीने TVS बाइक्स की बिक्री की बात करें तो इसमें मामूली 2 फीसदी की ग्रोथ हुई है। कंपनी की बाइक्स को पिछले महीने 1.48 लाख ग्राहक मिले थे, जो जून, 2022 में 1.46 लाख रहे थे।
हालांकि, 11 फीसदी की वृद्धि के साथ स्कूटर्स की बिक्री 1.09 लाख यूनिट्स से बढ़कर 1.21 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई।
साथ ही TVS i-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की जून 2022 की 4,667 यूनिट्स की तुलना में पिछले महीने 14,462 यूनिट्स बिकी हैं।