
#NewsBytesExplainer: हरियाणा में कैसे भड़की हिंसा और अब तक क्या-क्या हुआ?
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में कल से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा आज भी जारी है। अलग-अलग इलाकों से उपद्रव की खबरें आ रही हैं। इस बीच नूंह में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।
हरियाणा के 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल हिंसाग्रस्त इलाकों में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियों के अलावा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
आइए समझते हैं कि कल से लेकर आज तक हरियाणा में क्या-क्या हुआ।
शुरुआत
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने नूंह में सोमवार को ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। इसमें बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
यात्रा को लेकर मोनू ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की गई थी। मोनू ने कहा था कि वो खुद भी यात्रा में आएगा। मोनू के इस ऐलान के बाद से ही तनाव था।
वजह
कौन है मोनू और कैसे भड़की हिंसा?
मोनू पर गो-तस्करी के शक में राजस्थान के भरतपुर के निवासी जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने का आरोप है। इस मामले में राजस्थान पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
स्थानीय लोग यात्रा में मोनू के शामिल होने का विरोध कर रहे थे। इसे लेकर इलाके में पहले से तनाव था।
मोनू यात्रा में शामिल हुआ या नहीं, ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन नूंह में यात्रा पर पथराव हो गया, जिसने धीरे-धीरे सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया।
नुकसान
हिंसा में कितना नुकसान हुआ?
कल हिंसा भड़कते ही उपद्रवियों ने नूंह में ही करीब 40 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस की कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।
भीड़ ने बस से टक्कर मारकर साइबर थाने की दीवार तोड़ी और डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटने की भी खबर है।
हिंसा में 2 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोगों के मारे जाने की खबर है।
मस्जिद
गुरुग्राम में क्या हुआ?
कुछ ही समय में हिंसा ने कई हिस्सों को चपेट में ले लिया है। सोमवार देर रात भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 में स्थित एक मस्जिद पर हमला कर दिया और आग लगा दी। मस्जिद के इमाम की भी हत्या कर दी गई और एक अन्य शख्स को गंभीर चोटें आई हैं।
BBC से बात करते हुए गुरुग्राम (पूर्व) के पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने कहा, "FIR दर्ज की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।"
जगह
नूंह के अलावा कहां-कहां हुई हिंसा?
हरियाणा के पलवल में भी हिंसा की खबर है। पलवल में एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इसमें कुछ लोगों को चोट आई है।
गुरुग्राम के बादशाहपुर में भीड़ ने एक रेस्तरां और कई दुकानों में आग लगा दी।
सोहना के अंबेडकर चौक पर भी उपद्रवियों की भीड़ ने पथराव कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हालांकि, नूंह में अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताई जा रही है।
कार्रवाई
हिंसा को लेकर पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने अब तक 16 FIR दर्ज की हैं और करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया है। केवल नूंह जिले में ही 11 FIR दर्ज की गई है। नूंह में अर्धसैनिक बलों की 20 और हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
फिलहाल पूरे राज्य की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
अपील
मुख्यमंत्री ने घटना पर क्या कहा?
हिंसा के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था, "आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।"
कांग्रेस के स्थानीय विधायक और अन्य शीर्ष नेताओं ने भी लोगों से शांति की अपील की है, लेकिन साथ ही कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने के लिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।