बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 4 गुना बढ़ी बिक्री, 36,260 यूनिट्स बेची
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की घरेलू बिक्री में चार गुना इजाफा हुआ है। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की वित्त वर्ष 2023 में 36,260 यूनिट्स बिकी है। वहीं वित्त वर्ष 2022 में इस स्कूटर की 8,187 यूनिट्स बेची गई थीं। इस आइकॉनिक स्कूटर को वित्त वर्ष 2021 में इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया गया था और इस दौरान स्कूटर को 1,395 ग्राहक मिले थे।
सेमीकंडक्टर की कमी से प्रभावित हुआ उत्पादन
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022 में सेमीकंडक्टर की कमी के चलते बाइक्स सहित चेतक जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ था। बजाज ऑटो के अध्यक्ष नीरज बजाज ने कहा, "वैश्विक सेमीकंडक्टर की कमी के चलते बाजार की मांग के बावजूद वित्त वर्ष 2023 के अंत तक आवश्यक मात्रा में चेतक का उत्पादन नहीं हो सका।" उन्होंने बताया कि अब यह समस्या खत्म हो गई और इसके बाद कंपनी उत्पादन में वृद्धि के लिए तैयार है।