भारत में जल्द लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स इन नोट 2C स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स भारत में अब इन 2 सीरीज का नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2C लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय बाजार मे पहले से ही माइक्रोमैक्स इन नोट 2 और माइक्रोमैक्स इन 2B मौजूद हैं।
टिपस्टर अभिषेक यादव ने अब लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन को लेकर जानकारी का खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन 1.8GHz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर से लैस होगा।
लॉन्च
अप्रैल अंत या मई की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के ट्वीट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इन 2C इस महीने के अंत या मई की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाला है।
यह स्मार्टफोन गीकबेंच 5 बेंचमार्क साइट पर भी सामने आया है। इसे 1.8GHz की बेस क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर के साथ देखा गया।
इसके अलावा, इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर E6533 के साथ भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और गूगल प्ले समर्थित डिवाइस सूची पर भी देखा गया है।
प्रोसेसर
स्मार्टफोन में UNISOC T610 ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल
लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन के सिंगल कोर डिपार्टमेंट में 347 प्वाइंट और मल्टी-कोर डिपार्टमेंट में 1127 प्वाइंट हैं।
प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में UNISOC T610 ऑक्टा कोर चिपसेट है, जिसमें सभी 8 कोर 1.82GHz पर क्लॉक किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम तक की सुविधा दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 OS पर आउट ऑफ द बॉक्स काम करता है।
दूसरा मोबाइल
पिछले साल माइक्रोमैक्स इन 2B हुआ था लॉन्च
माइक्रोमैक्स ने पिछले साल भारत में माइक्रोमैक्स इन 2B को लॉन्च किया था। यह एक डुअल सिम (नैनो) कार्ड स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉइड 11 पर चलता है।
इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आया था। यह हैंडसेट Unisoc T610 SoC से लैस है। यह 6GB तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज है।
इस फोन मे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत
भारत में माइक्रोमैक्स इन नोट 2C की कीमत
कीमत की बात की जाए तो माइक्रोमैक्स इन नोट 2C भारतीय बाजार में 10,000 रुपये की कीमत तक उतर सकता है। क्योंकि माइक्रोमैक्स इन 2B की कीमत मौजूदा समय मे 8,999 रुपये है।
कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन 2B की तरह तीन कलर ऑप्शन में एंट्री ले सकता है। यह कलर ग्रीन, ब्लू और ब्लैक हो सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
माइक्रोमैक्स का पहला फोन Andro A60 था, जिसे नवंबर 2010 में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत 6,999 रुपये थी और इसे भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया था। Andro A60 में 2.8-इंच की टच स्क्रीन थी।