
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन या BMW iX, तुलना से समझिये कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी है बेहतर
क्या है खबर?
जर्मनी की दिग्गज वाहन निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर से पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे 2 वेरिएंट्स- Q8 ई-ट्रॉन और Q8 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में पेश किया था।
भारत में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला BMW की iX से होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।
आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों गाड़ियों में से कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
लुक
अधिक प्रीमियम दिखती है BMW iX
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक कार में एक तराशा हुआ हुड, ब्लैक बैजिंग के साथ एक ड्यूल-टोन ट्रेपेज़ॉइडल ग्रिल, स्मूथ LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं। कार में पीछे देखने के लिए ORVMs की जगह कैमरे उपलब्ध हैं।
BMW iX में मस्कुलर हुड, बड़ी किडनी ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स और पूरी बॉडी पर नीले रंग के लाइंस नजर आती हैं। इसके किनारों पर बिना फ्रेम वाले दरवाजे और डिजाइनर 21-इंच के अलॉय-व्हील लगे हैं।
पावरट्रेन
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में है अधिक पावरफुल पावरट्रेन
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 104kWh की बैटरी पैक को जोड़ा गया है। यह सेटअप 496hp की पावर और 973.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
BMW की iX इलेक्ट्रिक SUV में 71kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 322bhp की पावर और 630Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 11kW वॉल बॉक्स चार्जर दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक SUV में 150kW तक DC चार्जिंग और 11kW तक AC चार्जिंग के साथ आता है।
केबिन
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन और BMW iX प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है। इनमें पैनॉरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों पर मसाजर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं।
साथ ही मनोरंजन के लिए इनमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर डिस्प्ले भी है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इनमें कई एयरबैग और रिमोट पार्किंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
परफॉरमेंस
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन देती है अधिक रेंज
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन मात्र 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 211 किलोमीटर प्रति घंटे है। सिंगल चार्ज में यह 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
दूसरी तरफ BMW iX एक बार फुल चार्ज करने पर 425 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह कार 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
कीमत
कौन-सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर?
भारतीय बाजार में ऑडी Q8 ई-ट्रॉन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये के आस-पास होगी। वहीं भारत में BMW iX इलेक्ट्रिक SUV को 1.16 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है।
भले ही BMW iX एक बेहतरीन गाड़ी है, लेकिन बेहतर पावरट्रेन और रेंज के कारण हमारा वोट ऑडी Q8 ई-ट्रॉन को जाता है।