Page Loader
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इसी महीने होगा लॉन्च 
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन 450X के समान ही होगा (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इसी महीने होगा लॉन्च 

Jul 07, 2023
12:32 pm

क्या है खबर?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी जल्द ही अपना एंट्री लेवल 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर को मई में आधिकारिक तौर पर पेश किया था और इसकी बुकिंग जुलाई में शुरू होगी। हाल ही में कंपनी ने इसका एक टीजर जारी कर एथर 450S के नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल का खुलासा किया है, जो एक डिजिटल LCD यूनिट होगी। वहीं इस स्कूटर का डिजाइन मौजूदा एथर 450X के समान ही रखा गया है।

खासियत 

450S सिंगल चार्ज में देगा 115 किलोमीटर की रेंज 

एथर 450S कंपनी के लाइनअप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। इसमें 450X के 3.7kWh बैटरी पैक की तुलना में छोटा 3kWh का बैटरी पैक मिलेगा। हालांकि इससे स्कूटर की 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड और प्रदर्शन में कोई अंतर नहीं आएगा। यह सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। कीमत कम करने के लिए कंपनी ने इसके फीचर्स में कटौती की है। इसकी कीमत करीब 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।