Page Loader
जयपुर में खुला देश का पहला सौर ऊर्जा से संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, जानिए इसकी खासियत
चार्जअप ने जयपुर में पहला सौर ऊर्जा आधारित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किया है

जयपुर में खुला देश का पहला सौर ऊर्जा से संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन, जानिए इसकी खासियत

Jul 19, 2023
01:40 pm

क्या है खबर?

फाइनेंस नेटवर्क टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म चार्जअप ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश में पहला सौर ऊर्जा से संचालित बैटरी स्वैपिंग स्टेशन जयपुर में स्थापित किया है। इस पहल के तहत कंपनी की गुलाबी नगरी में इस तरह के 30 स्टेशन खोलने की योजना है। इसके बाद, इस मॉडल को अन्य शहरों में लागू किया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट का लक्ष्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता के बिना बैटरी चार्जिंग को सक्षम बनाना है और EV को बढ़ावा देना है।

खासियत 

बिजली कटौती से नहीं होगी परेशानी 

चार्जअप का बैटरी स्वैपिंग स्टेशन उन्नत सौर तकनीक से लैस है, जो सूर्य की ऊर्जा का उपयोग कर चार्जिंग कैबिनेट में भेजता है। यह स्टेशन 140kWh क्षमता की बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है। यह सुविधा बिजली कटौती के दौरान भी निर्बाध बिजली आपूर्ति की जरूरतों को पूरा करेगी। इसे EV चार्जिंग स्टेशनों के अधिक टिकाऊ विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इस तकनीक से बैटरी में आग लगने की संभावना भी कम होगी।