भारत में जल्द लॉन्च होगा माइक्रोमैक्स इन 2C स्मार्टफोन, रेंडर लीक से मिली जानकारी
माइक्रोमैक्स भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन 2C को लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और रेंडर्स लीक हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि माइक्रोमैक्स जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार सकता है। लीक हुए स्पेसिफिकेशंस से ऐसा मालूम चल रहा है कि स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं हो सकता है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है।
भारत में मई की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने ट्वीटर अकाउंट पर माइक्रोमैक्स इन 2C के रेंडर और स्पेसिफिकेश को शेयर किया है। इसके मुताबिक, यह स्मार्टफोन मई के शुरू में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह स्मार्टफोन पर गीकबेंच 5 बेंचमार्क साइट पर देखा गया है।
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे का ट्वीट
माइक्रोमैक्स इन 2C में हो सकती है 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात की जाए तो माइक्रोमैक्स इन 2C में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल, 400 निट्स ब्राइटनेस और 89 प्रतिशत STB रेशियो को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन ब्लैक, ब्राउन और ग्रे जैसे 3 कलर ऑप्शन में आ सकता है।
स्मार्टफोन में होगा ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम कर सकता है। यह स्मार्टफोन 4GB या 6GB LPDDR4x रैम और 64GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिए जा सकते हैं।
माइक्रोमैक्स इन 2C में होगा 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
माइक्रोमैक्स इन 2C स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरे का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन का दूसरा VGA कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। बता दें कि माइक्रोमैक्स का एक और स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन नोट 2C इस महीने के अंत या मई की शुरूआत में लॉन्च हो सकता है।
क्या होगी माइक्रोमैक्स इन 2C स्मार्टफोन की कीमत?
कंपनी की तरफ से माइक्रोमैक्स इन 2C स्मार्टफोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन रेडमी 9 सीरीज, टेक्नो स्पार्क 8 लाइनअप, और अन्य बजट स्मार्टफोन से हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि माइक्रोमैक्स इन 2C और माइक्रोमैक्स इन नोट 2C की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
माइक्रोमैक्स पहली भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसने हॉलीवुड स्टार ह्यूग जैकमेन को ब्रांड एंबेसेडर बनाया था। साल 2013 में कंपनी ने कैनवास सीरीज को लॉन्च किया था, जिसका विज्ञापन ह्यूग जैकमेन ने किया था।