
व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग समेत टेस्ला साइबरट्रक में क्या-क्या खास होगा?
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने अपने टेस्ला साइबरट्रक के पहले प्रोडक्शन मॉडल का उत्पादन कर लिया है। कंपनी ने इस मॉडल का उत्पादन टेक्सास प्लांट में किया है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी इस गाड़ी को साल के अंत तक देश में लॉन्च कर सकती है।
इसमें 6-सीटर केबिन और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस ट्रक में व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग समेत कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
चार्जिंग
किसी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकेगा साइबरट्रक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला साइबरट्रक में बाई-डायरेक्शन व्हीकल-टू-व्हीकल चार्जिंग तकनीक उपलब्ध है, जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक ट्रक किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में सक्षम होगा।
हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि यह तकनीक कैसे काम करेगी। इसमें व्हीकल-टू-होम तकनीक भी मिल सकती है, जिसकी मदद से आप अपने घर को भी पावर दे सकेंगे। इसके लिए ट्रक में 120V का चार्जिंग सॉकेट मिलेगा।
लॉन्च
2021 में ही लॉन्च होना था टेस्ला साइबरट्रक
टेस्ला को दुनियाभर में आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए जाना जाता है। 2008 में CEO के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से एलन मस्क ने स्थायी इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में कंपनी को तेज रफ्तार से आगे बढ़ाया है।
कंपनी ने 2019 में दमदार दिखने वाले साइबरट्रक को पेश किया था। इसे 2021 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अभी तक इसकी लॉन्चिंग कई बार टल चुकी है।
फीचर्स
बुलेटप्रूफ ग्लास से लैस होगा यह इलेक्ट्रिक ट्रक
टेस्ला साइबरट्रक को दमदार डिजाइन दिया गया है। अधिक सुरक्षा के लिए कंपनी ने बुलेटप्रूफ ग्लास, फ्रंट में सिंगल-बार फुल-चौड़ाई वाली LED हेडलाइट, पूरी तरह से बंद ग्रिल, ढलान वाली विंडस्क्रीन और नीचे पूरी बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग का उपयोग किया गया है।
इसके बॉडी पैनल को 'कोल्ड-रोल्ड' स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) में फ्लेयर्ड व्हील आर्क और डिजाइनर व्हील के साथ पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स भी दी गई हैं।
पोर्ट
साइबरट्रक में मिलेगी ADAS तकनीक और 6-सीटर केबिन
साइबरट्रक में प्रीमियम डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलता है। इसके इंटीरियर में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ 6-सीटर केबिन दिया गया है।
इसके अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, दूसरी पंक्ति की सीटों के नीचे सामान रखने की जगह, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इस EV में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 17 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक की सुविधा भी है।
रेंज
फुल चार्ज में 725 किलोमीटर चलेगा साइबरट्रक
साइबरट्रक को ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सिंगल मोटर रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों की सुविधा दी जाएगी।
कंपनी के अनुसार, इस सेटअप के साथ यह क्रमशः 402 किलोमीटर और 482 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेज देने की क्षमता रखेगा। इनके अलावा इसमें एक तीन मोटर से लैस सिस्टम भी दिया जा सकता है, जो 725 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज का दावा करेगा।
जानकारी
क्या होगी टेस्ला साइबरट्रक की कीमत?
टेस्ला साइबरट्रक को इसी साल लॉन्च किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने तारीख का खुलासा अभी नहीं किया है। अनुमान है कि अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत करीब $39,900 (लगभग 32.51 लाख रुपये) रुपये के आस-पास होगी।