बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल से दिया इस्तीफा, जानिए उन्होंने क्यों उठाया यह कदम
दुनिया के सबसे धनी बिजनसमैन में से एक बिल गेट्स ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस कंपनी को उन्होंने करीब चार दशक पहले पॉल एलन के साथ मिलकर शुरू किया था। कंपनी ने शुक्रवार को उनके इस्तीफे की जानकारी दी। गेट्स ने अपने इस्तीफे की पीछे समाजिक कार्यों के लिए ज्यादा समय निकालने की वजह बताई गई है। आइए यहां जानते हैं उनके इस्तीफ से जुड़ा पूरा विवरण।
बोर्ड को तत्काल प्रभाव से छोड़ने का किया निर्णय
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि सह-संस्थापक बिल गेट्स ने तत्काल प्रभाव से निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद खुद गेट्स ने भी एक लिंक्डइन पोस्ट के जरिए अपने निर्णय की पुष्टि कर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह देखते हुए कि कंपनी में इतना मजबूत नेतृत्व पहले कभी नहीं रहा है। ऐसे में अब समय आ गया कि मैं वैश्विक स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा और सामाजिक परोपकार के कार्यों में अधिक समय दूं।'
बर्कशायर हैथवे के बोर्ड को भी छोड़ रहे हैं गेट्स
गेट्स ने यह भी बताया कि वो माइक्रोसॉफ्ट के साथ वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के निदेशक मंडल को भी इन्हीं कारणों के चलते छोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि गेट्स ने साल 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO का पद छोड़ दिया था।
गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के प्रौद्योगिकी सलाहकार पर बने रहेंगे
गेट्स का यह निर्णय कंपनी में उनकी ओर से दिए जाने वाले योगदान को पूरी तरह से कम कर देगा। हालांकि, गेट्स ने कंपनी के प्रौद्योगिकी सलाहकार के पद पर बने रहने का निर्णय किया है। ऐसे में वह कंपनी बेहतरी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला के साथ काम करते रहेंगे। गेट्स का मानना है कि बोर्ड की सभी जिम्मेदारियों से दूर होने से वह कंपनी से दूर हो जाएंगे और वह ऐसा नहीं चाहते हैं।
"माइक्रोसॉफ्ट हमेशा मेरे काम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा"
गेट्स ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट हमेशा मेरे जीवन के कार्यों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा और मैं कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सत्या नडेला और तकनीकी नेतृत्व के साथ जुड़ा रहूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि कंपनी जो प्रगति कर रही है वह उनकी उनके द्वारा पूर्व में की गई उम्मीद से कहीं आगे है। उन्होंने दावा कि कि आने वाले समय में माइक्रोसॉफ्ट पूरी दुनिया को बहुत अधिक लाभ पहुंचा सकती है।
गेट्स ने 1975 में की थी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना
आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना गेट्स ने 1975 में पॉल एलन के साथ मिलकर की थी। पॉल एनल का करीब एक साल पहले निधन हो गया। गेट्स ने साल 2000 में कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान 80 के दशक से कंपनी से जुड़े रहे कर्मचारी स्टीव बाल्मर ने यह पद संभाला था। इसके बाद साल 2008 में गेट्स ने अपनी जिम्मेदारियों को और कम करते हुए निदेशक मंडल में चले गए थे।
गेट्स के साथ आगे भी काम करना चाहूंगा- नडेला
गेट्स के इस्तीफे पर कंपनी के वर्तमान CEO नडेला ने कहा, "बिल गेट्स के साथ काम करना गौरव की बात है। उन्होंने सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों को सहूलियत देने के उद्देश्य से कंपनी की स्थापना की थी। माइक्रोसॉफ्ट इसी लक्ष्य के साथ काम करता रहेगा। गेट्स की सलाह का फायदा आगे भी कंपनी उठाती रहेगी। मैं बिल की मित्रता के लिए आभारी हूं और आगे भी लोगों की भलाई के लिए उनके साथ काम करना चाहूंगा।"