
बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर करें? जानिए अब तक का सबसे आसान तरीका
क्या है खबर?
पिछले कुछ साल से डिजिटल मनी ट्रांसफर तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
इसके लिए गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
इनमें से ज्यादातर ऐप्स ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का उपयोग करती हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट का इस्तेमाल भी बढ़ा है।
ऐसे में अगर इंटरनेट काम करना बंद कर दे तो आप क्या करेंगे? तो आप USSD (*99#) कोड का इस्तेमाल कर पैसे भेज सकते हैं।
जानिए कैसे।
लाभ
पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा का लाभ कौन उठा सकता है?
यह सुविधा इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना जरूरी है, तभी आप इसका लाभ उठा पाएंगे।
भारत में लगभग सभी बैंक इस तरह की सुविधा टेलिकॉम कंपनी के साथ मिलकर प्रदान करते हैं।
यह सुविधा भारत में 50 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
आपका मोबाइल रजिस्टर है या नहीं, आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से *99# डायल करने के बाद पता चल जाएगा।
#1
बिना इंटरनेट के ऐसे करें पैसे ट्रांसफर
अपने फोन पर डायल पैड खोलें और *99# टाइप करें और कॉल करें।
इसके बाद आपको एक नए मेन्यू पर नेविगेट किया जाएगा जिसमें आपको आठ विकल्प दिखाई देंगे।
ये विकल्प इस प्रकार हो सकते हैं। 1- अकाउंट बैलेंस 2- मिनी स्टेटमेंट 3- सेंड मनी यूजिंग MMID 4- सेंड मनी यूजिंग IFSC 5- सेंड मनी यूजिंग आधार नंबर 6- शो MMID 7- चेंज MPIN 8- जेनरेट OTP
#2
पैसे भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया
पैसे भेजने के लिए 3 चरण- पहला फोन नंबर, दूसरा UPI ID और तीसरा अकाउंट नंबर और IFSC कोड हैं।
अगर आपको अकाउंट नंबर या IFSC कोड से पैसा भेजना है तो सबसे पहले आप अकाउंट नंबर या IFSC कोड के विकल्प का चयन करें।
वहीं, बैंक खाते के जरिए पैसे भेजने के लिए 11 अंकों का IFSC कोड और लाभार्थी की खाता संख्या डालें।
'सेंड' पर टैप करें और ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद आपको मेसेज मिल जाएगा।
#3
UPI ID और फोन नंबर से पैसे भेजना
यदि आप UPI ID ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको जिसे पैसे भेजने हैं उनकी UPI ID दर्ज करनी होगी।
अब वह राशि दर्ज करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं और अब अपना UPI पिन नंबर डालें, जो छह या चार अंक लंबा हो सकता है।
वहीं, फोन नंबर से पैसे भेजना बेहद आसान है। UPI खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इन दोनों विकल्पों में किसी एक का चयन करने के बाद 'सेंड' या 'भेजें' पर टैप करें।