
UPI लेनदेन में लगने वाले इंटरचेंज चार्ज का आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
क्या है खबर?
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अधिसूचित किया है कि 1 अप्रैल से मर्चेंट UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज शुल्क लगेगा। NCPI की इस घोषणा से UPI यूजर्स भ्रमित हैं।
NPCI के सर्कुलर के मुताबिक, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के जरिए किए गए UPI लेनदेन पर 1 अप्रैल से 0.5 से 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज शुल्क लगेगा।
ऐसे में जान लेते हैं नए इंटरचेंज शुल्क और यूजर्स पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में।
इंटरचेंज
वॉलेट से सभी UPI QR कोड और ऑनलाइन भुगतान में सक्षम होंगे यूजर्स
NPCI ने 24 मार्च को अपने KYC ग्राहकों के लिए वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी की शुरुआत की। इस कदम को वॉलेट में सुधार के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि यूजर्स सभी UPI QR कोड और ऑनलाइन भुगतान के लिए वॉलेट का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
हालांकि, UPI के क्षेत्र में इंटरचेंज शुल्क नया है। यही वजह है कि इसके द्वारा ग्राहकों और व्यापारियों को प्रभावित करने को लेकर कई तरह की शंकाएं पैदा हुई हैं।
पेमेंट
वॉलेट जारीकर्ताओं बैंकों को देते हैं इंटरचेंज शुल्क
पेमेंट स्वीकार करने, प्रोसेसिंग करने और लेन-लेन को अधिकृत करने की जो लागत आती है उसकी भरपाई के लिए पेटीएम, फोनपे और गूगल पे सहित अन्य वॉलेट जारीकर्ताओं को भुगतान की जाने वाली राशि इंटरचेंज शुल्क है।
ये इंटरचेंज शुल्क वॉलेट जारीकर्ता उन बैकों को देते हैं जिनसे राशि डेबिट की गई थी। हालांकि, यह इंटरचेंज शुल्क 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर ही लगेगा। अलग-अलग बिजनेस के आधार पर इंटरचेंज शुल्क भी अलग-अलग रखा गया है।
चार्ज
0.5-1.1 प्रतिशत तक है इंटरचेंज शुल्क
इंटरचेंज शुल्क 0.5 प्रतिशत से 1.1 प्रतिशत तक है। कुछ मामलों में कैप का निर्धारण भी किया गया है। मतलब कि एक निश्चित रकम से ज्यादा शुल्क नहीं लगेगा।
उदाहरण के लिए वॉलेट का उपयोग करके ईंधन, शिक्षा, कृषि और यूटिलिटी के लिए किए गए UPI भुगतान पर 0.5 से 0.7 प्रतिशत तक का इंटरचेंज शुल्क लगेगा।
स्कूल, कोचिंग आदि की फीस देने के लिए अधिकतम चार्ज 15 रुपये ही लगेगा। खाद्य दुकानों पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज शुल्क लगेगा।
खाता
सामान्य लेन-देन पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
भुगतान निकाय ने यह भी स्पष्ट किया है कि सामान्य UPI लेन-देन पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा। सामान्य लेनदेन को NPCI ने "बैंक खाता-से-बैंक खाता" आधारित UPI पेमेंट्स कहा है। मतलब साफ है कि दोस्तों, परिजनों या किसी व्यापारी के बैंक खाते में किए गए UPI भुगतान के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इंटरचेंज शुल्क की बात करें तो इसका भुगतान व्यापारी करेगा। इसे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर की लागत कम करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।