UPI पेमेंट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी परेशान
जब से UPI (यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) मार्केट में आया है तब से ऑनलाइन भुगतान में तेजी देखी गई है। बिल भुगतान से लेकर एक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने में UPI का इस्तेमाल हो रहा है। जिस तरह से UPI ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दिया है, ठीक उसी तरह साइबर अपराध की घटनाओं को भी बढ़ावा मिला है। आइए जानें, UPI पेमेंट के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
UPI पिन किसी से भी न करें शेयर
UPI में सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातों में से एक है कि आप अपना UPI पिन किसी के साथ भी शेयर न करें। दरअसल, UPI पेमेंट को सफल बनाने के लिए छह या चार अंकों के एक पिन का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि यह पिन बैंक अकाउंट को लिंक करने के दौरान सेट किया जाता है इसलिए UPI पिन को हमेशा पर्सनल ही रखना चाहिए।
अपने स्मार्टफोन को हमेशा लॉक रखें
आज के दौर में स्मार्टफोन इंसानी जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, जिसमें पर्सनल डाटा से लेकर पैसों के लेनदेन आदि की जानकारी होती है। अगर आप UPI के लिए किसी भी ऐप (गूगल पे, फोन पे, भीम) का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हे लॉक के जरिए सुरक्षित करें। लॉक की प्रक्रिया फोन चोरी या दुरुपयोग की स्थिति के मामले में धोखाधड़ी की संभावना को भी कम करता है।
किसी भी लिंक को न करेंं क्लिक
आजकल हैकर्स के द्वारा एक लिंक भेजा जाता है, जो यूजर्स को SMS या ईमेल के जरिए मिलते हैं। ऐसे लिंक पर क्लिक करना यूजर्स को भारी पड़ सकता है, क्योंकि यह आपके फोन को हैक करने और आपकी पहचान के साथ-साथ बैंकिंग पासवर्ड और पिन को चुराने के लिए किया जाता है। अगर, आपको भी ऐसे लिंक प्राप्त होते हैं तो उन्हे न खोलें या फिर उस एड्रेस को ब्लॉक करे दें।
UPI यूजर्स इन बातों का भी रखें खास ख्याल
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हमेशा वेरिफाईड ऑनलाइन भुगतान ऐप पर ही भरोसा करें। जब भी आपसे कोई डेबिट कार्ड नंबर, इसका एक्सपायरी डेट, रजिस्ट्रेशन या किसी अन्य माध्यम में मांगे तो उसके साथ यह चीजें कभी न शेयर करें। इसके अलावा किसी भी यूजर्स को OTP भी शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके जरिए भी ऑनलाइन ठगी की जा सकती है। वर्चुअल पेमेंट के दौरान किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से बचें।