फोनपे यूजर्स अब दूसरे देशों में भी कर सकते हैं UPI भुगतान, यहां उपलब्ध है सुविधा
क्या है खबर?
फोनपे यूजर्स अब दूसरे देशों में भी UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
यह UPI लेन-देन किसी अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के समान काम करेगा और इसमें भी यूजर्स के बैंक अकाउंट से विदेशी मुद्रा काट ली जाएगी।
कंपनी के अनुसार, यह नई सुविधा वर्तमान में सिंगापुर, मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और भूटान के सभी अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट पर उपलब्ध है।
बता दें, फोनपे इस तरह की सुविधा देने वाला देश का पहला फिनटेक प्लेटफॉर्म है।
प्रक्रिया
कैसे काम करेगी सुविधा?
फोनपे यूजर्स को दूसरे देश में UPI भुगतान सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऐप पर UPI अंतरराष्ट्रीय के लिए UPI से जुड़े बैंक खाते को सक्रिय करना होगा।
कंपनी ने कहा कि यह या तो उस स्थान पर किया जा सकता है, जहां वे भुगतान करना चाहते हैं या यात्रा से पहले करना होगा।
इस सेवा को सक्रिय करने के लिए यूजर्स को UPI पिन दर्ज करने की आवश्यकता होती है।