
इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया हाई-ऑक्टेन पेट्रोल स्टॉर्म-X, जानिए क्या है इसमें अलग
क्या है खबर?
पेट्रोलियम उत्पाद विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने फॉर्मूला वन जैसे मोटरस्पोर्ट्स में भाग लेने वाली रेसिंग कारों और बाइक के लिए हाई-ऑक्टेन पेट्रोल लॉन्च किया है।
विशेष रूप से परिष्कृत इस ईंधन को स्टॉर्म-X नाम दिया गया है। हाल ही में चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इसकी पहली डिलीवरी की गई है।
कंपनी ने इस खास फ्यूल का अपनी ओडिशा में स्थित पारादीप रिफाइनरी में उत्पादन शुरू कर चुकी है, जो आधुनिक तकनीकों से लैस है।
साझेदारी
इन रेसिंग संगठनों को स्टॉर्म-X की आपूर्ति करेगी IOC
स्टॉर्म-X को भारत और अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में होने वाले मोटर रेसिंग कार्यक्रमों में भाग लेने वाली कारों और बाइक के हिसाब से तैयार किया गया है।
IOC का कहना है कि उसने आधिकारिक ईंधन भागीदार के रूप में 2 मोटरस्पोर्ट आयोजक- फेडरेशन इंटरनेशनेल डी मोटोसाइक्लिज्म और एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप से समझौता किया है। वह इन्हें 3 साल तक फ्यूल की आपूर्ति करेगी।
इस हाई-ऑक्टेन पेट्रोल को फरीदाबाद स्थित इंडियन ऑयल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में विकसित किया गया है।
अंतर
साधारण और हाई-ऑक्टेन पेट्रोल में क्या है अंतर?
फ्यूल स्टेशन पर साधारण और प्रीमियम पेट्रोल के अलावा एक्सट्रा प्रीमियम तेल भी बेचा जाता है।
इनमें केवल ऑक्टेन नंबर का अंतर होता है, जो ईंधन की ज्वलन गुणवत्ता को मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक नंबर है।
साधारण पेट्रोल का ऑक्टेन नंबर 87 होता है, जबकि हाई-ऑक्टेन पेट्रोल में यह नंबर 100 है।
अधिक ऑक्टेन संख्या वाला यह पेट्रोल हाई-परफॉर्मेंस कार और बाइक में इस्तेमाल होता है। यह तेज रफ्तार देने के साथ कम प्रदूषण फैलाता है।