Page Loader
राॅयल एनफील्ड ने घोषित किया कॉन्टिनेंटल GT कप का तीसरा सीजन, 1 अगस्त से होगा शुरू
राॅयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT कप 3 राउंड में आयोजित होगा (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

राॅयल एनफील्ड ने घोषित किया कॉन्टिनेंटल GT कप का तीसरा सीजन, 1 अगस्त से होगा शुरू

Jul 11, 2023
06:02 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड ने 2023 के लिए अपने कॉन्टिनेंटल GT कप वन-मेक रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे सीजन की घोषणा की है। रेट्रो-स्टाइल रेसिंग प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसमें बाइकर्स रेसिंग प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। फेडरेशन ऑफ मोटरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) से प्रमाणित यह प्रतियोगिता जेके नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप 2023 का हिस्सा होगी। पिछले सीजन की तरह इस बार भी शौकिया और पेशेवर रेसर्स को एक साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा।

प्रतिभागी 

प्रतिभागी कॉन्टिनेंटल GT-R650 बाइक पर करेंगे प्रतिस्पर्धा

प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत हुए प्रतिभागियों के बीच राइडर सलेक्शन प्रोग्राम के लिए कुल 100 सबसे उपयुक्त राइडर्स का चयन किया जाएगा, जो 1 अगस्त को कारी मोटर स्पीडवे पर आयोजित होगा। इसके बाद आगे की दौड़ के लिए 10 पेशेवर और 15 शौकिया प्रतिभागियों का चयन होगा। इस सीजन में 3 राउंड और 8 रेस शामिल होंगी, जो इस साल अगस्त से नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। ​​ बाइकर्स रेसिंग बाइक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT-R650 पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।