आइकॉनिक बाइक: यामाहा RD 350 की रफ्तार के सामने नहीं टिक पाती थी कई धांसू बाइक्स
देश में 80-90 दशक में आइकॉनिक बाइक यामाहा RD 350 युवाओं की धड़कन बन गई थी। यह पहली परफॉर्मेंस बाइक थी, जिसके सामने कई दमदार दोपहिया वाहन नहीं टिक पाते थे। आरामदायक इतनी कि घंटों राइड करने से भी थकान नहीं होती थी। बाइक पहले से ही जापान में प्रसिद्ध थी, जिसे भारत में एस्कॉर्ट्स कंपनी ने यामाहा के सहयोग से 1983 में लॉन्च किया। इससे लगातार होती दुर्घटनाओं के कारण यह 'रैसिंग डेथ मशीन' नाम से चर्चित हुई थी।
7 सेकेंड में पकड़ लेती थी 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार
यामाहा RD 350 बाइक को राजदूत 350 के नाम से भी जाना जाता था। इसमें 347cc का एयर-कूल्ड, टू-स्ट्रोक, टॉर्क इंडक्शन इंजन लगा था, जो 31bhp की पावर और 32.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। इसे ट्रासंमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। यह करीब 7 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती थी और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटे थी। इस रफ्तार को संभाल पाना हर किसी राइडर के बस की बात नहीं थी।
यामाहा RD 350 बाइक 18,000 रुपये में हुई थी लॉन्च
यामाहा RD 350 बाइक 2 मॉडल्स- हाई टॉर्क (HT) और लो टॉर्क (LT) वेरिएंट में उपलब्ध थी। जापानी-स्पेक के फ्रंट डिस्क ब्रेक की तुलना में भारतीय-स्पेक को 7-इंच ट्विन ड्रम ब्रेक के साथ उतारा गया था। ट्विन-एग्जॉस्ट से निकलता सफेद धुंआ और फर्राटे भरती यह बाइक सैकेंड-हैंड बाजार में आज भी खूब बिकती है। रेसिंग बाइक के शौकीनों के बीच इसका जलवा अभी भी बरकरार है। लॉन्च के समय इस बाइक की कीमत करीब 18,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।