जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बने अरबपति, जानिए उनकी संपत्ति
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपिंदर गोयल अरबपति (अमेरिकी डॉलर में) बन गए हैं। गोयल की कंपनी के शेयर में जुलाई, 2023 से अभी तक 300 प्रतिशत से अधिक की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है, जिसने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 232 रुपये पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। गोयल अब भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1 अरब डॉलर (8,300 करोड़ रुपये से अधिक) है।
माध्यमवर्गी परिवार से आए हैं गोयल
गोयल का जन्म 26 जनवरी, 1983 को पंजाब के मुक्तसर में एक माध्यमवर्गी परिवार में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने IIT-दिल्ली में दाखिला लिया और कंप्यूटिंग में अपने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी करने के बाद खाने के प्रति अपने जुनून से प्रेरित होकर उन्होंने अपने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर 2008 में फूड डिलीवरी वेबसाइट www.foodieebay.com बनाई। लोकप्रियता बढ़ने के बाद गोयल ने कंपनी का नाम बदलकर जोमैटो रख दिया।
1,000 से अधिक शहरों में काम कर रही गोयल की कंपनी
जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए आप अपने आसपास के रेस्टोरेंट से मनपसंद खाने को ऑर्डर कर घर मंगवा सकते हैं। लॉन्च के कुछ साल बाद ही जोमैटो अपने क्षेत्र में एक दिग्गज कंपनी बन गई और वर्तमान में यह भारत के 1,000 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। जोमैटो का 'ब्लिंकिट' नामक एक क्विक कॉमर्स व्यवसाय भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे गोयल की संपत्ति में बढत हुई है।