रॉयल एनफील्ड ट्रैक स्कूल में दिखेगा ट्रैक रेसिंग का रोमांच, 9 सितंबर से होगा शुरू
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने भारत में रॉयल एनफील्ड ट्रैक स्कूल लॉन्च किया है। देश में रेसिंग का बुखार लगातार बढ़ रहा है और ट्रैक स्कूल इस जुनून को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।
यह मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में कंपनी का बड़ा कदम है, जिसका उद्देश्य इच्छुक रेसर्स और ट्रैक उत्साही लोगों के लिए ट्रैक रेसिंग के दरवाजे खोलना है।
इससे उन्हें रेसट्रैक पर अपने कौशल को निखारने का मौका मिलेगा।
प्रशिक्षण
ट्रैक स्कूल में मिलेगा विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT कप की शानदार सफलता के आधार पर ट्रैक स्कूल युवा, उत्साही रेसर्स को ट्रैक रेसिंग की रोमांचक दुनिया का पता लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
यह राइडर्स को अपनी चुनौतियों पर विजय पाने और अपने दोपहिया वाहन कौशल को बढ़ाने के लिए सशक्त बनाएगा।
यह न केवल उन्हें ट्रैक पर बल्कि सड़क पर भी बेहतर और सुरक्षित सवार बनने की सकारात्मक पहल है। इसमें प्रतिभागियों को टॉप बाइक्स और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।
कहां होगा आयोजन
इन शहरों में आयोजित होगा ट्रैक स्कूल
कोयंबटूर के प्रसिद्ध कारी मोटर स्पीडवे पर 9-10 सितंबर को शुरू होने वाला यह ट्रैक स्कूल बाद में अन्य शहरों में भी शुरू होगा।
15 अक्टूबर को बेंगलुरू, 5 नवंबर को कोल्हापुर और 26 नवंबर को अहमदाबाद में इसके सत्र आयोजित होंगे।
ट्रैक स्कूल में प्रतिभागियों को अपने प्रशिक्षण के लिए रॉयल एनफील्ड GT 650 ट्विन-सिलेंडर बाइक का उपयोग करने का मौका मिलेगा।
बाइक निर्माता ने अतिरिक्त ट्रैक स्कूल स्थानों और तारीख भी घोषित करने की योजना बनाई है।