
नए साल पर मंहगाई की मार, लगातार पांचवें महीने महंगे हुए बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर
क्या है खबर?
आज से बिना सब्सिडी के LPG सिलेंडर यानि रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि होने जा रही है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में दिल्ली में 19 रुपये और मुंबई में 19.5 रुपये की वृद्धि हुई है।
बता दें कि पिछले पांच महीने से लगातार LPG सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि हो रही है और अगस्त के बाद से अब तक एक सिलेंडर की कीमत 140 रुपये तक बढ़ चुकी है
कीमत
दिल्ली और मुंबई में इतनी हुई बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत
कीमतों में इस इजाफे के बाद अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 714 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई में ये 684.50 रुपये है।
दिसंबर में इन दोनों शहरों में एक सिलेंडर की कीमत क्रमश: 695 रुपये और 665 रुपये थी।
अगस्त के बाद से अब तक दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एक LPG सिलेंडर की कीमत में 139.5 रुपये का इजाफा हो चुका है। मुंबई में ये आंकड़ा 138 रुपये है।
जानकारी
कोलकाता और चेन्नई में कीमतों में हुआ इतना इजाफा
अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 21.5 रुपये बढ़कर 747 रुपये हो गई, जबकि चेन्नई में 20 रुये के इजाफे के साथ 734 रुपये हो गई।
सब्सिडी सिलेंडर
हर परिवार को साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर देती है सरकार
बता दें कि सरकार हर परिवार को एक साल में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के 12 सिलेंडर देती है।
सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि हर महीने के हिसाब से बदलते रहती है और ये सीधे लाभार्थी परिवार के बैंक अकाउंट में जाती है।
अगर किसी परिवार को 12 से अधिक सिलेंडर चाहिए होते हैं तो उसे बाजार मूल्य यानि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अदा करनी होती है।
साल 2019
पिछले साल कीमतों में भारी कटौती कर मोदी सरकार ने दिया था देश को तोहफा
गौरतलब है कि पिछले साल की शुरूआत में देशवासियों को नए साल का तोहफा देते हुए मोदी सरकार ने LPG सिलंडरों की कीमत में भारी कटौती की थी।
तब गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 190 रुपये की कटौती की गई थी।
लेकिन इस साल ठीक इसके विपरीत हुआ और अब देशवासियों को बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के लिए अधिक कीमत देनी होगी।
रेलवे यात्री किराया
रेलवे के यात्री किराए को भी बढ़ाया गया
इस साल की शुरूआत पर केवल LPG सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है, बल्कि रेलवे के यात्री किराए को भी बढ़ाया गया है।
एसी ट्रेनों के किराए में 4 पैसे प्रति किलोमीटर, नॉन-एसी ट्रेनों के किराए में एक पैसा प्रति किलोमीटर और मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।
आरक्षण फीस और सुपरफास्ट चार्ज में कोई इजाफा नहीं किया गया है।