
घर बैठे-बैठे पेटीएम और व्हाट्सऐप से ऐसे करें LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लगता है।
ज्यादातर लोग घर पर बैठकर ही ऑनलाइन माध्यम से ही सारे काम कर रहे हैं।
इसी प्रकार रसोई घर के लिए सबसे जरूरी सामनों में से एक लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर की बुकिंग करने के लिए भी अब लोगों को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
पेटीएम, फोन पे और व्हाट्सऐप से किसी भी कंपनी के सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।
पेटीएम
पेटीएम से बुकिंग करने के लिए दर्ज करें रजिस्टर मोबाइल नंबर
पेटीएम के जरिए किसी भी कंपनी के गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर और आईफोन यूजर्स को ऐप स्टोर पर जाकर ऐप डाउनलोड करें।
अब गैस बुकिंग पेज पर जाएं। फिर एक बॉक्स बनकर आ जाएगा।
इसमें कस्टमर नंबर, मोबाइल नंबर या फिर LPG ID दर्ज कर सबमिट बटन पर टैप करें।
अब गैस एजेंसी सिलेक्ट कर प्रोसीड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें।
जानकारी
ऑनलाइन ही करना होगा पेमेंट
इसके बाद अब पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI में से किसी एक विकल्प को सिलेक्ट करें। अब पेमेंट हो जाने के बाद आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपके घर आ जाएगा।
व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप से बुकिंग करने के लिए इस नंबर पर करना होगा मैसेज
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के जरिए केवल इंडेन कंपनी के गैस सिलेंंडर की बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए कंपनी ने एक नंबर जारी किया है। जिस पर आपको केवल REFILL लिखकर भेजना है।
अगर आप इंडेन कंपनी के सिलेंडर की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर 7588888824 से REFILL लिखकर भेजना होगा।
बुकिंग के स्टेटस को चैक करने के लिए STATUS#ऑर्डर नंबर टाइप कर इसी नंबर पर भेज दें।
फोन पे
फोन पे के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
पेटीएम और व्हाट्सऐप के साथ-साथ आप फोन पे के जरिए भी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए पहले इस ऐप को डाउनलोड करें।
फिर होम पेज पर बुक ए सिलेंडर पर टैप करें और जिस कंपनी का सिलेंडर बुक करना है उसे सिलेक्ट करें।
इसके बाद LPG ID या रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर टैप कर दें।
इसी प्रकार आप गूगल पे ऐप से भी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।