फोनपे के जरिए अंतरराष्ट्रीय UPI भुगतान कैसे करें? जानिए तरीका
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा को कई देशों में पहुंचाया है। यह काम NPCI की सहायक कंपनी NIPL के जरिए हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस पहल को मंजूरी दी है, ताकि भारतीयों को विदेश में भी UPI का इस्तेमाल करने की सुविधा मिले। अब फोनपे जैसे ऐप से अंतरराष्ट्रीय UPI भुगतान करना आसान हो गया है। इससे विदेश में भी डिजिटल भुगतान तेज और सुविधाजनक बनेगा।
फोनपे पर अंतरराष्ट्रीय UPI कैसे सक्रिय करें?
फोनपे पर अंतरराष्ट्रीय UPI सक्रिय करने के लिए, सबसे पहले ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें। इसके बाद 'पेमेंट सेटिंग' में जाएं और 'इंटरनेशनल' विकल्प चुनकर 'UPI इंटरनेशनल' पर टैप करें और उस बैंक अकाउंट के बगल में 'सक्रिय करें' बटन दबाएं, जिसे आप अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए उपयोग करना चाहते हैं। अंत में, एक्टिवेशन की पुष्टि करने के लिए अपना UPI पिन डालें। यह सुविधा नेपाल, भूटान, मॉरीशस, सिंगापुर, श्रीलंका, UAE और फ्रांस में उपलब्ध है।
अंतरराष्ट्रीय UPI भुगतान कैसे करें?
अंतरराष्ट्रीय UPI भुगतान करने के लिए, सबसे पहले फोनपे ऐप पर मर्चेंट का QR कोड स्कैन करें। इसके बाद, भुगतान की राशि दर्ज करें, जो भारतीय और स्थानीय मुद्रा दोनों में दिखाई देगी। अब 'पेमेंट' पर टैप करें और अपना UPI पिन डालें। ध्यान दें कि अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए, पहले फोनपे पर UPI अंतरराष्ट्रीय सुविधा सक्रिय करना आवश्यक है। एक बार सुविधा सक्रिय होने के बाद, आप आसानी से अंतरराष्ट्रीय लेन-देन कर सकते हैं।