स्नैपचैट पर AI से लेंस बना सकेंगे यूजर्स, कंपनी पेश करेगी नया फीचर
स्नैपचैट अपने प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है। कंपनी ने आज (20 जून) अपने आगामी ऑन-डिवाइस AI मॉडल की शुरुआती झलक पेश की है, जो ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के साथ यूजर के परिवेश को बदलने में सक्षम है। नया मॉडल क्रिएटर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को कस्टम लेंस में बदलने देगा, जिससे वह अपने अनुसार लेंस बना सकेंगे। यह फीचर भविष्य में सभी स्नैपचैट यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
स्नैपचैट ने पेश किया एडिट मैसेज फीचर
स्नैपचैट ने एडिट मैसेज फीचर को भी पेश किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे स्नैपचैट पर भी अपने किसी मैसेज को एडिट कर सकेंगे। इससे यूजर्स को अपने गलती को सही करने का एक बेहतर तरीका मिलेगा और उन्हें नया मैसेज नहीं भेजना पड़ेगा। ये फीचर केवल उन यूजर्स को मिलेंगे, जो स्नैपचैट प्लस का सब्सक्रिप्शन लेते हैं। भारत में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए स्नैपचैट प्लस सब्सक्रिप्शन की मासिक कीमत 49 रुपये है।
एडिट चैट फीचर का कैसे करें उपयोग?
स्नैपचैट में एडिट चैट फीचर का उपयोग करने के लिए अपने उस मैसेज पर देर तक टैप किए रहे, जिसे आपने गलत भेज दिया है। मैसेज पर देर तक टैप किए रहने पर आपको 'एडिट चैट' लिखा हुआ एक विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर आप अपने गलत मैसेज को एडिट करके ठीक तरह से टाइप कर सकते हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर ही केवल किसी मैसेज को एडिट कर सकते हैं।