Page Loader
गूगल ने भारत में लॉन्च की जेमिनी ऐप, सुंदर पिचई ने की घोषणा
गूगल ने भारत में लॉन्च किया जेमिनी ऐप (तस्वीर: गूगल)

गूगल ने भारत में लॉन्च की जेमिनी ऐप, सुंदर पिचई ने की घोषणा

Jun 18, 2024
11:48 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट जेमिनी के मोबाइल ऐप को आज (18 जून) भारत में लॉन्च कर दिया है। गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट करके लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में उपलब्ध होगी। गूगल जेमिनी एडवांस्ड में 9 स्थानीय भाषाओं को भी जोड़ेगी।

उपयोग

जेमिनी ऐप का कैसे करें उपयोग?

एंड्रॉयड डिवाइस पर जेमिनी का उपयोग करने के लिए जेमिनी ऐप डाउनलोड करें या गूगल असिस्टेंट के माध्यम से ऑप्ट-इन करें। फिर आप कोने पर स्वाइप करके, चुनिंदा फोन पर पावर बटन दबाकर या 'हे गूगल' कहकर जेमिनी का उपयोग कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट में आपको पसंद आने वाले कई वॉयस फीचर्स जेमिनी ऐप के जरिए उपलब्ध होंगे, जिसमें टाइमर सेट करना, कॉल करना, रिमाइंडर सेट करना और अन्य शामिल हैं।

उपलब्धता

आईफोन यूजर्स भी जल्द कर पाएंगे जेमिनी का उपयोग

भारत में आईफोन यूजर्स भी जल्द ही जेमिनी का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी जेमिनी को गूगल ऐप में जोड़ रही है, जिसके माध्यम से आईफोन यूजर्स जेमिनी तक पहुंच सकेंगे। ऐप में यूजर्स को जेमिनी के लिए अलग आइकन मिल सकता है। गूगल ने जेमिनी एडवांस को भी भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक टोकन के साथ वह चार्ट और ग्राफ को बना सकते हैं।