पेटीएम और गूगल पे में बदलना चाहते हैं UPI पिन? ये है आसान तरीका
क्या है खबर?
स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले ज्यादातर लोग भुगतान करने के लिए अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का ही उपयोग करते हैं।
इसके जरिए QR कोड या फोन नंबर डालकर भुगतान करना काफी सरल है और यह UPI पिन के कारण सुरक्षित भी होता है।
देश में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों के बीच हमें कुछ समय पर अपना UPI पिन बदलते रहना चाहिए।
एक आसान प्रक्रिया के तहत पेटीएम और गूगल पे में UPI पिन बदला जा सकता है।
तरीका
गूगल पे में UPI पिन कैसे बदलें?
गूगल पे में UPI पिन बदलने के लिए ऐप ओपन करें और ऊपरी दाएं कोने में मौजूद 'प्रोफाइल फोटो' पर टैप करें।
इसके बाद 'बैंक अकाउंट' विकल्प पर टैप करके उस बैंक अकाउंट को चुनें, जिससे संबंधित UPI पिन बदलना चाहते हैं।
अब '3 डॉट मेनू' पर टैप करके 'चेंज UPI पिन' विकल्प पर टैप करें।
यहां मौजूदा UPI पिन दर्ज करके 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें और अब नया UPI पिन दर्ज करके इसे सेट करना जारी रखें।
तरीका
पेटीएम में UPI पिन कैसे बदलें?
पेटीएम में ऐप ओपन करके ऊपर बाईं ओर मौजूद 'प्रोफाइल' पर टैप करें।
इसके बाद अकाउंट के QR कोड के ठीक नीचे मौजूद 'रिसेट UPI पिन' पर टैप करें और पेमेंट अकाउंट से बैंक अकाउंट का चयन करें।
अब 'चेंज' पर टैप करके अपने डेबिट कार्ड का विवरण दर्ज कर 'कंटिन्यू' पर टैप करें। मौजूदा UPI पिन दर्ज कर आगे बढ़ें और नया UPI पिन दर्ज करें।
इसी तरह आप अन्य पेमेंट ऐप में भी UPI पिन बदल सकते हैं।