Page Loader
क्या आप भी बाइक में भूल जाते हैं साइड स्टैंड ऊपर करना? यह फीचर दिलाएगा याद 
साइड स्टैंड नीचे होने से बाइक दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

क्या आप भी बाइक में भूल जाते हैं साइड स्टैंड ऊपर करना? यह फीचर दिलाएगा याद 

Nov 10, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

कई लोग बाइक चलाते समय साइड स्टैंड को ऊपर करना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में मोटरसाइकिल चलाना खतरनाक हो सकता है। साइड स्टैंड नीचे होने से यह कभी भी सड़क से टकरा सकता है, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ जाएगा। इससे हादसे की संभावना रहती है। अब बाइक निर्माता इससे बचने के लिए लेटेस्ट बाइक्स में 'साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ' फीचर पेश करती हैं। आइए जानते हैं यह फीचर किस तरह से आप की जान बचाता है।

तरीका 

ऐसे काम करता है फीचर 

नई मोटरसाइकिल्स में मिलने वाला साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी है, जो बाइक के साइड स्टैंड से जुड़ा होता है। जब साइड स्टैंड नीचे होता है तो सेंसर बाइक के इंजन को चालू नहीं होने देते। कुछ बाइक्स में इंजन चालू तो हो जाता है, लेकिन गियर डालते ही इंजन बंद हो जाएगा, जिससे मोटरसाइकिल आगे नहीं बढ़ेगी। जब तक आप बाइक का साइड स्टैंड ऊपर नहीं करते तब तक बाइक आगे नहीं बढ़ेगी।

फायदा 

इस सुविधा के हैं कई फायदे 

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा है कि यह बाइक राइडर को साइड स्टैंड ऊपर करने के लिए अलर्ट करता है। इससे उनकी साइड स्टैंड ऊपर नहीं करने की आदत में सुधार होगा। यह मोटरसाइकिल गिरने से बचाता है और ट्रैफिक में फंसने या रेड लाइट पर रुकने के दौरान इंजन को बंद कर ईंधन की बचत और उत्सर्जन को कम करता है। अगर, आपकी बाइक में यह फीचर नहीं है तो इसे विकल्प के तौर पर लगवा सकते हैं।