कार की धुलाई करते समय इन अहम बातों का रखें ध्यान, बच जाएगा बड़ा नुकसान
हर कोई अपनी कार को साफ और चमकदार रखना चाहता है। इसके लिए गाड़ी की नियमित सफाई करने जरूरत होती है। हर बार आप कार को सर्विस सेंटर पर धुलवाने नहीं ले जा सकते हैं। इसमें समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर ही कार की धुलाई बेहतर समझते हैं, लेकिन कुछ गलतियाें के कारण आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कार धुलाई करते समय किन गलतियों से बचें।
धुलाई में कभी इस्तेमाल ना करें ऐसे डिटर्जेंट
कई लोग कार की धुलाई में घरेलू डिटर्जेंट या डिश साबुन का उपयोग करते हैं, जो गाड़ी के पेंट के लिए बहुत कठोर होते हैं। इसके उपयोग से वैक्स या सीलेंट की परत उतर जाएगी। इससे कार का पेंट UV किरणों, पक्षियों की गंदगी और वातावरण में मौजूद प्रदूषकों के सीधे संपर्क में आ जाएगा। इससे पेंट फीका पड़ने के साथ इस पर खरोंच के निशान आ सकते हैं। इससे बचने के लिए उपयुक्त कार शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।
कठोर क्लीनर से इंटीरियर में हो सकता है नुकसान
कार के इंटीरियर में अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड या ट्रिम पर कठोर रसायन या क्लीनर का लंबे समय तक उपयोग नुकसान पहुंचा सकता है। ऑटोमोबाइल इंटीरियर के लिए नहीं बने कठोर क्लीनर लेदर, कपड़े या प्लास्टिक पर लगी सुरक्षात्मक कोटिंग्स को हटा सकते हैं। इसके अलावा कुछ क्लीनर सफाई के बाद ऐसे अवशेष छोड़ सकते हैं, जो गंदगी को आकर्षित करते हैं। इससे सफाई के बाद भी केबिन के अंदरूनी हिस्सों की सतहें घिसी हुई और पुरानी दिखाई देंगी।
ज्यादा वैक्स करना भी है नुकसानदायक
वैक्सिंग करते समय आपकी कार पर एक सुरक्षात्मक परत चढ़ जाती है और वह चमकने लगती है, लेकिन बहुत अधिक वैक्स खराब होता है। बहुत अधिक वैक्स को अच्छे से फैलाना मुश्किल होता है, जिससे बिल्डअप की एक मोटी, असमान परत बन जाती है। इसके अलावा इससे धारियां बनने के साथ धुंधले धब्बे रह जाते हैं। इसके अलावा, अत्यधिक वैक्स कोटिंग से इसके अंदर नमी रह सकती है, जो जंग लगने का कारण बनकर पेंट को खराब कर देगा।
ज्यादा तापमान से पेंट को हो सकता है नुकसान
धुलाई के बाद कार को सुखाने के लिए हीट गन या अन्य उपकरणों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि, ज्यादा तापमान पेंट को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे पेंट फीका पड़ने के साथ टूट और छिल सकता है और इससे एक बार खराब होने के बाद आपको दोबारा ही पेंट कराना होगा। कार को सुखाने के लिए भूल कर भी हार्ड या कॉटन के कपड़े का प्रयोग ना करें। इसके अलावा, विंडशिल्ड या ग्लॉस एरिया पर वैक्स का इस्तेमाल न करें।